#MNN@24X7 दरभंगा। सीईटी-बी.एड. और शिक्षा शास्त्री 2023 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए नामित नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की ओर से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 20.02.2023 से शुरू हो गई है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.biharcetbed-lnmu.in के माध्यम से दो वर्षीय बी.एड. और शिक्षा शास्त्री 2023 की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं।

सीईटी-बी.एड.-2023 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट को काफी सुलभ एवं सहज बनाया गया है। अभ्यर्थी अपने मोबाइल से भी आवेदन फॉर्म भर पा रहे हैं। अभ्यर्थियों को इस दौरान कोई परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए इसबार पोर्टल में ग्रीवांस एवं डैशबोर्ड बटन का भी प्रावधान किया गया है। अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर वे कार्यालय अवधि में हेल्फलाइन नंबर 07314629842, 9431041694 एवं ईमेल helpdeskcetbed2023@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

प्रो. मेहता ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के पहले दिन यानी 20.02.2023 की शाम पांच बजे तक 4879 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीयन करा लिया हैं। फार्म भरने से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी की शिकायत अभ्यर्थियों की ओर से अबतक नहीं मिली है। आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 15.03.2023 है।