#MNN24X7 दरभंगा, 20 अक्टूबर, बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर अभ्यर्थिता वापसी के अंतिम तिथि को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी दरभंगा कौशल कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी द्वारा प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया गया।*

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संवाददाता को संबोधित करते हुए कहा कि 09 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस लिया,आज नाम वापस लेने की अंतिम तिथि थी। *उन्होंने कहा कि दरभंगा जिला अंतर्गत कुल 145 उम्मीदवारों में से,123 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।

उल्लेखनीय है कि कुशेश्वरस्थान मे विधानसभा क्षेत्र से 10 उम्मीदवार,गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र से 12 उम्मीदवार, बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र से 14 उम्मीदवार, अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से 12 उम्मीदवार, दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से 13, दरभंगा विधानसभा क्षेत्र से 13 उम्मीदवार, हायाघाट विधानसभा क्षेत्र से 13 उम्मीदवार, बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र से 17 उम्मीदवार, केवटी विधानसभा क्षेत्र से 10 उम्मीदवार एवं जाले विधानसभा क्षेत्र से 09 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि दरभंगा जिला अंतर्गत सभी 10 विधानसभा क्षेत्र में 3329 मतदान केंद्र है।

उन्होंने कहा कि दरभंगा जिला 17 अक्टूबर 2025 के अद्यतन प्रतिवेदन के अनुसार दरभंगा जिला में कल 28 लाख 90 हजार 605 मतदाता है,जिनमें पुरुष मतदाता 15 लाख 23 हजार 142 तथा महिला मतदाता 13 लाख 67 हजार 420 एवं थर्ड जेंडर 43 मतदाता है।

उन्होंने कहा कि सेवा मतदाता 2185 है, जिनमें पुरुष सेवा मतदाता 2061 तथा महिला से सेवा मतदाता 124 है।
उन्होंने कहा कि 1796 मतदान केंद्र लोकेशन बनाया गया है। उन्होंने कहा कि व्यय लेखा से संबंधित अनुश्रवण को लेकर 10 विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 30 एफएसटी एवं 35 एसएसटी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि 359 सेक्टर पदाधिकारी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में कुल 50 पिंक बूथ बनाया जाएगा,जिस पर महिला मतदान कर्मी नियुक्त की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी मतदान कर्मी को ईवीएम का प्रशिक्षण दिया गया है,जिले में कंट्रोल रूम का भी गठन किया जाएगा। सभी मतदान केंद्रों का शतप्रतिशत वेव कास्टिंग कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर महिला कर्मी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

चुनाव कार्य में संलग्न कर्मी के मतदान को लेकर फॉर्म भरवारा गया, वे पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना मतदान कर सकेंगे।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने संवाददाता को संबोधित करते हुए कहा कि दरभंगा जिले गश्ती बढ़ाया गया है।

उन्होंने कहा कि संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित किया गया है,पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी को किसी प्रकार का भय है तो वे आवेदन देंगे,तत्पश्चात उन्हें सुरक्षा दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 6 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक कुल 689 आदमी की गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने कहा कि 2037 लीटर शराब बरामदगी की गई है।

साथ ही उन्होंने कहा की आग्नेयास्त्र 1 अक्टूबर से अब तक देसी कट्टा,पिस्टल 04, कारतूस 11 एवं खोखा एक जप्त किया गया है।

उन्होंने कहा कि कुल 8 चेक पोस्ट सीमावर्ती जिला के नजदीक बनाया गया है। उन्होंने कहा कि 11233 व्यक्तियों पर बीएनएसएस की धारा 135 के अंतर्गत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है।