#MNN24X7 दरभंगा आज दिनांक 18 जनवरी को खाजासराय स्थित आंगनवाड़ी केंद्र संख्या–32 में जीविका दीदियों द्वारा निर्मित आंगनवाड़ी बच्चों के लिए पोशाक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का *मुख्य उद्देश्य आंगनवाड़ी के बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाली यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने के साथ-साथ स्थानीय महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जीविका से अशोक रंजन प्रसाद, महिला पर्यवेक्षिका रिंकू कुमारी, सेविका किरण कुमारी दरभंगा उपस्थित रहे।
उन्होंने कहा कि जीविका दीदियों द्वारा पोशाक का निर्माण ‘महिला सशक्तिकरण’ एवं ‘आत्मनिर्भर बिहार’ की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। इससे न केवल बच्चों को समय पर सुंदर पोशाकें मिल रही हैं, बल्कि ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित हो रहे हैं।
समारोह के दौरान केंद्र के बच्चों के बीच उत्साहपूर्वक पोशाक वितरित की गई।
केंद्र संख्या-32 के कुल 25 बालक बालिकाओं के बीच आंगनबाड़ी केंद्र का पोशाक प्रदान किया गया।
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा विभाग द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास (स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा) हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर आंगनवाड़ी सेविका एवं स्थानीय अभिभावकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन से बच्चों और उनके परिजनों में काफी हर्ष का माहौल देखा गया।
