#MNN@24X7 दरभंगा, जिला पदाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री सामर्थ्य (सम्बल) योजना अंतर्गत दिव्यांगजनों हेतु सहायक उपकरण (ट्राई साइकिल,व्हीलचेयर,बैसाखी,श्रवण यंत्र तथा नेत्रहीन दिव्यांगों के लिए छड़ी आदि) हेतु एकदिवसीय शिविर का आयोजन नगर निगम,नगर परिषद्, सभी प्रखंड एवं नगर पंचायत स्तर पर 21 फरवरी 2025 को किया जाएगा।
यह शिविर का आयोजन नगर आयुक्त नगर निगम दरभंगा, कार्यपालक अधिकारी नगर परिषद बेनीपुर और जाले ,सभी प्रखंड विकास अधिकारी के कार्यालय और सभी कार्यपालिका अधिकारी नगर पंचायत जिला दरभंगा में आयोजित किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि आवश्यक दस्तावेज आय प्रमाण पत्र वार्षिक आय 1,00,000 तक तथा एक वर्ष के अंदर का होना चाहिए,जाति प्रमाण पत्र,दिव्यांग प्रमाण पत्र/यूडीआईडी कार्ड 40 प्रतिशत या उससे अधिक, आधार कार्ड,आवासीय प्रमाण पत्र एवं दो फोटो रखना है।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि उक्त शिविर का आयोजन कर 28 फरवरी तक सभी प्राप्त आवेदन पत्रों को अनुशंसा सहित जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग दरभंगा में भेजना सुनिश्चित करेंगे।