#MNN24X7 दरभंगा, सुदूर देहात में कड़ाके की ठंड और जरूरतमंदों की हालत को देखते हुए माँ श्यामा मंदिर न्यास समिति के माध्यम से कंबल एवं अलाव की अविलंब व्यवस्था करने की मांग उठाई गई है। इस संबंध में मैथिली लोक संस्कृति मंच के महासचिव डॉ. उदय शंकर मिश्र ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ईमेल द्वारा पत्र प्रेषित कर तुरंत कार्रवाई की गुहार लगाई है।
डॉ. मिश्र ने बताया कि माँ श्यामा भक्त परिवार और अन्य सामाजिक संस्थाओं की मांग के आधार पर न्यास समिति ने पिछले वर्ष बैठक में बाढ़, अग्निकांड और कड़ाके की ठंड में मानक कंबल वितरण के लिए आपदा मद में 15 लाख रुपये प्रावधानित किए थे। उन्होंने न्यास समिति से आग्रह किया है कि सात दिनों के भीतर इस राशि का उपयोग कर सेवा कार्य धरातल पर लागू किया जाए, अन्यथा मैथिली लोक संस्कृति मंच सहित कई सामाजिक संस्थाएँ उग्र आंदोलन करने पर विवश होंगी।
इस बाबत पूछे जाने पर न्यास समिति के सदस्य डॉ. संतोष कुमार पासवान ने बताया कि आपदा मद में 15 लाख रुपये देने पर सर्वसम्मति से स्वीकृति हुई थी, तथा प्रतिवर्ष 10 प्रतिशत वृद्धि का भी प्रावधान है। उन्होंने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में सुदूर देहात के जरूरतमंदों के बीच मानक कंबल अविलंब वितरण करना आवश्यक है।
वहीं, बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद, पटना के अध्यक्ष प्रो. रणवीर नंदन ने भी न्यास समितियों को निर्देशित किया है कि करोड़ों की श्रद्धा राशि का सदुपयोग सेवा प्रकल्प और भक्तजन सुविधा में ही किया जाए। प्रो. नंदन नियमित रूप से न्यास समितियों को समाज में जाकर सेवा कार्य में सहभागिता सुनिश्चित करने का बल देते हैं।
ज्ञात हो कि इस पत्र की प्रति जिलाधिकारी कौशल कुमार को भी प्रेषित की गई है।
