#MNN24X7 दरभंगा कांग्रेस के शीर्ष नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की बिहार के दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान सारी मर्यादाएं टूट गईं। पहले राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए तू-तूड़ाक वाली भाषा उपयोग किया और फिर किसी ने मंच से माइक पर पीएम मोदी को मां की गाली दी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में किसी को ‘मोदी मा…द है’, साफ-साफ सुना जा सकता है। राहुल गांधी ने अभी-अभी कहा ही था कि उन्होंने अब अपनी राजनीति का गीयर और तेवर, दोनों बदल दिया है।

मंच से मोदी की मां को गाली, राहुल बिल्कुल चुप।

सवाल है कि क्या प्रधानमंत्री और चुनाव आयोग समेत विभिन्न संवैधानिक संस्थाओं के लिए अपशब्दों के इस्तेमाल से आगे अब गाली-गलौच की भाषा का उपयोग ही राहुल गांधी के नए राजनीतिक तेवर की पहचान है? यह सवाल इसलिए कि खुलेआम प्रधानमंत्री को मंच से गाली दिए जाने के घंटों बाद भी राहुल गांधी की तरफ से कोई बयान तक नहीं आया है।

घृणा का पर्याय बन गई है राहुल की बिहार यात्रा: बीजेपी

बिहार प्रदेश भाजपा ने आरोप लगाया कि महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा अपमान, घृणा और स्तरहीनता की सारी हदें पार कर चुकी है। बिहार भाजपा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माताजी के लिए बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। उन्होंने कहा कि राजनीति में ऐसी नीचता पहले कभी नहीं देखी गई। यह यात्रा अपमान, घृणा और स्तरहीनता की सारी हदें पार कर चुकी है।’