जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता सभी खिलाड़ियों को अपने माता-पिता चाचा चाची आदि को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।

जिला प्रशासन दरभंगा के सौजन्य से पोलो मैदान में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम और अनुशासन का संगम।

#MNN24X7 दरभंगा, 11 अक्टूबर, खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन दरभंगा के सौजन्य से आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन का आयोजन लहेरियासराय स्थित पोलो मैदान में किया गया।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन मैदान में जोश,उत्साह और प्रतिस्पर्धा का अद्भुत माहौल देखने को मिला।

आज के दिन हैंडबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग – अंडर 14, अंडर 17 एवं अंडर 19), रग्बी, कबड्डी, ताइक्वांडो तथा चेस प्रतियोगिता के मुकाबले खेले गए।
खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर खेल भावना और अनुशासन की मिसाल पेश की।

कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत जिला खेल पदाधिकारी श्री परिमल ने नारियल फोड़कर किया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया।

रग्बी (अंडर-14 बालक वर्ग) में प्रथम स्थान एस.डी. पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान एवं तृतीय स्थान माउंट लिटरा ज़ी स्कूल ने प्राप्त किया।

चेस प्रतियोगिता (अंडर-14 गर्ल्स वर्ग) में आर्यभट्ट स्कूल के मनीष यादव प्रथम, आर्यन मिश्रा स्कूल की आकांक्षा शर्मा द्वितीय एवं कैलाश बी.डी. पब्लिक स्कूल की आरूषी कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं।

टेबल टेनिस (अंडर-17 बालक वर्ग) में सिंड्रेला इंग्लिश स्कूल के सिद्धांत वत्स विजेता एवं सौरभ कुमार उपविजेता बने।

टेबल टेनिस (अंडर-17 बालिका वर्ग) में डीएवी पब्लिक स्कूल की वैष्णवी कुमारी प्रथम, विकास भारती पब्लिक स्कूल की खुशी कुमारी द्वितीय एवं डीएवी पब्लिक स्कूल की खुशबू कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं, टेबल टेनिस (अंडर-19 बालक वर्ग) में मैडोना इंग्लिश स्कूल के श्लोक चौधरी प्रथम, एम.एल.ए. अकादमी के प्रिंस पासवान द्वितीय एवं प्रेम कुमार तृतीय स्थान पर रहे।

पुरस्कार वितरण समारोह में जिला खेल पदाधिकारी श्री परिमल सरकार ने कहा कि “खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का प्रतीक है।

विद्यालय स्तर पर आयोजित ऐसी प्रतियोगिताएँ बच्चों के सर्वांगीण विकास की आधारशिला हैं। खिलाड़ियों ने जिस समर्पण और उत्साह के साथ प्रदर्शन किया है,वह निश्चय ही प्रेरणादायक है। आने वाले समय में यही प्रतिभाएं प्रमंडल,राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का नाम रौशन करेंगी।”

उन्होंने आगे कहा कि “खेल विभाग और जिला प्रशासन सदैव खिलाड़ियों के प्रोत्साहन और खेलों के विकास के लिए समर्पित रहेगा।

विद्यालय स्तर से ही प्रतिभाओं को पहचानना और उन्हें आगे बढ़ाना हमारा उद्देश्य है।

कार्यक्रम का मंच संचालन अवकाश प्राप्त शारीरिक शिक्षक रविंद्र कुमार सिंह एवं बिरौल के शिक्षक श्री केशव चौधरी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता 13 अक्टूबर तक चलेगी।

जिला खेल पदाधिकारी श्री परिमल ने बताया कि तीसरे दिन, 12 अक्टूबर को कराटे, बॉक्सिंग, बास्केटबॉल, वुशु, वॉलीबॉल तथा फुटबॉल में बालक एवं बालिका वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे।

चोट लगने एवं आपातकालीन स्थितियों में त्वरित सहायता हेतु मेडिकल टीम पूरे दिन मैदान में सक्रिय रूप से मौजूद रही।

आयोजन को सफल बनाने में कुमार अनुराग,कंचन कुमारी,ज्योति कुमारी, सुप्रभा,जीनत आरा एवं अन्य सहयोगी सदस्य सक्रिय रूप से शामिल रहे। विभिन्न खेलों में ऑफिशल्स के रूप में आशीष कुमार, मिथिलेश कुमार, यशपाल कुमार,अरुण ठाकुर, साकेत कुमार,प्रिंस कुमार,प्रकाश कश्यप,एवं अन्य निर्णायक उपस्थित रहे जिन्होंने प्रतियोगिता को निष्पक्ष और सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

दिनभर चले मुकाबले अत्यंत रोमांचक और प्रतिस्पर्धात्मक रहे। निर्णायक मंडल, प्रशिक्षकों और अभिभावकों की उपस्थिति ने खिलाड़ियों का उत्साह और बढ़ाया तथा पूरे मैदान में खेल भावना का सुंदर वातावरण बना रहा।