#MNN@24X7 दरभंगा, 13 जनवरी, उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार की अध्यक्षता में 26 जनवरी ,गणतंत्र दिवस समारोह 2025 उल्लास पूर्ण वातावरण में मनाने के लिए समीक्षात्मक बैठक हुई।

बैठक में 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय के प्रांगण में पूर्वाह्न 9:05 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयुक्त कार्यालय दरभंगा प्रमंडल दरभंगा 10:00 बजे पूर्वाह्न पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय मिथिला क्षेत्र दरभंगा 10:15 बजे, समाहरणालय दरभंगा परिसर 10:25 बजे, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय दरभंगा 10:35 बजे, उप विकास आयुक्त कार्यालय दरभंगा 10:45 बजे ,अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय सदर दरभंगा 10:55 बजे पूर्वाह्न, जिला परिषद दरभंगा 11:05 बजे एवं पुलिस लाईन दरभंगा 11:30 बजे में ध्वजारोहण किया जाएगा।

ध्वजारोहण के समय राष्ट्रगान प्लस टू राम नंदन मिश्र बालिका उच्च विद्यालय दरभंगा की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की जायेगी।, विद्यालय के प्राचार्य छात्राओं का चयन कर प्रशिक्षित करेंगे तथा इसका पूर्व अभ्यास कराएंगे।

राष्ट्रीय गान हेतु छात्राओं को प्रशिक्षण देने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी दरभंगा एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी सर्व शिक्षा अभियान अपने स्तर से आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे,साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी चयनित छात्राओं को पूर्व अभ्यास अपनी उपस्थिति में कराएंगे।

राष्ट्रीय ध्वज की सलामी एवं परेड प्लाटुनों की व्यवस्था पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, दरभंगा सार्जेंट मेजर,दरभंगा द्वारा किया जाएगा।*

सलामी एवं परेड में बीएमपी-13 एक प्लाटून, जिला सशस्त्र पुलिस दो प्लाटून (एक पुरुष, एक महिला), एनसीसी दरभंगा तीन प्लाटून (दो प्लाटून सीनियर बालक एवं एक प्लाटून बालिका), भारत स्काउटस एवं गाइड दो प्लाटून, एवं होमगार्ड दरभंगा एक प्लाटून भाग लेंगे।

मुख्य समारोह स्थल पर झंडा बांधने एवं खोलने का कार्य सार्जेंट मेजर पुलिस लाइन दरभंगा के देखरेख में की जाएगी। पूर्वाभ्यास की तिथि 24 जनवरी एवं 26 जनवरी को मुख्य समारोह के दिन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर दरभंगा इस व्यवस्था को सुनिश्चित कराएंगे की झंडा विधिवत बांधा गया है या नहीं।

असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी दरभंगा आपातकालीन वाहन एवं प्राथमिक उपचार हेतु आवश्यक सामग्री के साथ स्वास्थ्य टीम की व्यवस्था नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय में अपने स्तर से सुनिश्चित करेंगे।*%

गणतंत्र दिवस के अवसर पर झाँकी निकालने के लिए उप विकास आयुक्त दरभंगा की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। इस समिति इस समिति में निदेशक डीआरडीए, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी ,अनुमंडल पदाधिकारी सदर ,जिला कृषि पदाधिकारी, निदेशक आत्मा को सम्मिलित किया गया है.

उन्होंने कहा कि झाँकी का विषय वस्तु सरकार के द्वारा अद्यतन संचालित कार्यक्रम तथा वर्तमान परिपेक्ष से संबंधित होना चाहिए।*

गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी का कार्य जिला शिक्षा पदाधिकारी दरभंगा एवं डीपीओ दरभंगा सुबह 8:00 बजे से स-समय करना सुनिश्चित करेंगे साथ ही अपने स्तर से रूट चार्ट बना लेंगे।

अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभात फेरी के रूट चार्ट के हिसाब से आवश्यकतानुसार पुलिसकर्मी की प्रतिनियुक्त करेंगे।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपराह्न 02:30 बजे से 4:30 तक नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय में फैंसी क्रिकेट/फुटबॉल मैच प्रशासन बनाम नागरिक एकादश आयोजित किया जाएगा।

दरभंगा शहर के विभिन्न चौक/चौराहों पर महापुरुषों की प्रतिमा स्थापित है जिसे 26 जनवरी 2024 के पूर्व साफ सफाई रंग रोगन का कार्य नगर आयुक्त दरभंगा कराना सुनिश्चित करेंगे।

गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा ।इस अवसर पर महादलित टोलों में जिला स्तरीय अधिकारी की उपस्थिति में वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा झंडा तोलन कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा

बैठक में अपर नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी,अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार प्रशांत, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक कुमार, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा वृषभानु चंद्रा एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।