#MNN24X7 दरभंगा, भारत में गौ-हत्या प्रतिबंध होने के बावजूद कई राज्यों में जारी गौ-तस्करी, अवैध बूचड़खाने और गौ-मांस की खुलेआम बिक्री पर गंभीर सवाल उठाते हुए विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और गौ-रक्षा दल के कार्यकर्ता आज नगर आयुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेंगे।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के सह-जिला मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर करेंगे। संगठन का आरोप है कि बिहार सहित कई जिलों में संविधान एवं पशु-क्रूरता निवारण अधिनियम का उल्लंघन करते हुए अवैध बूचड़खाने संचालित हो रहे हैं, जिसके कारण गौ-तस्करी और गौ-मांस के व्यापार को बढ़ावा मिल रहा है।

संगठन ने कहा कि जब देश में गौ-हत्या प्रतिबंधित है, तब “बिहार सरकार जवाब दे कि राज्य में खुलेआम गौ-हत्या और गौ-मांस की बिक्री क्यों जारी है।”

कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सरकार और प्रशासन की नाक के नीचे अवैध कारोबार फल-फूल रहा है तथा कानून की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं।

इसी मुद्दे को लेकर 6 दिसंबर, शनिवार को शहर के नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की जाएगी कि राज्यभर में अवैध बूचड़खानों को तत्काल बंद कराया जाए, गौ-तस्करी पर प्रभावी रोक लगे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

कार्यकर्ताओं ने चेताया है कि यदि प्रशासन शीघ्र सख्त कदम नहीं उठाता, तो संगठन व्यापक जन-आंदोलन की तैयारी करेगा।