#MNN24X7 दरभंगा, 10 जनवरी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से आने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विभिन्न जगहों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर मंडल कारा दरभंगा में काराधीन बंदियों के बीच पैनल अधिवक्ता मनीष कुमार, मुकुंदी चौधरी उच्च विद्यालय में पैनल अधिवक्ता अर्जुन राम, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय बेनीपुर में अधिवक्ता विनोद कुमार मिश्र तथा ओंकार उच्च विद्यालय बिरौल में शोभाकांत सिंह ने विधिक साक्षरता क्लब के छात्र छात्राओं के बीच नालसा डान स्कीम की जानकारी दी।

वक्ताओं ने कहा कि यह स्कीम भारत को नशामुक्त बनाने के लिए महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पहल है।

यह योजना नशीली दवाओं के दुरुपयोग और तस्करी के खिलाफ कानूनी सहायता,जागरूकता एवं पुनर्वास प्रदान करती है। इसमें नशे के पीड़ितों के लिए कानूनी सहायता और परिवारों के लिए समर्थन शामिल है।

वक्ताओं ने नशे के दुष्प्रभावों पर चर्चा करते हुए लोगों को नशे से दूर रहने की सलाह दी। इसके अलावा बंदियों को प्ली बार्गेनिंग, निःशुल्क विधिक सेवाओं के लिए नालसा जागृति स्कीम,बाल विवाह को रोकने के लिए नालसा आशा स्कीम, भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों के कल्याण के लिए नालसा वीर परिवार योजना आदि की जानकारी भी दी गई।

कार्यक्रम संचालन में कारा उपाधीक्षक नारायण हिमांशु, नंदू कुमार चौधरी, क्लब के प्रभारी शिक्षक डा. गुलाम रब्बानी खान एवं पुरुषोत्तम कुमार, पीएलवी सुरेंद्र कुमार मंडल, मधुलता देवी, सीमा कुमारी तथा विजय कुमार महतो आदि ने सहयोग किये।