#MNN24X7 दरभंगा, 04 दिसम्बर दरभंगा, समाहरणालय परिसर स्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी आदि के साथ विभागीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई।

बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में संचालित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकासात्मक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा तथा कार्य गति को और प्रभावी बनाने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिया गया।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी को सरकारी मोबाइल फोन ऑन रखने का निर्देश दिया,साथ ही कार्यालय में ससमय उपस्थित होकर विभागीय निर्देश के आलोक में कार्य करना सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के क्रम में जिन प्रखंडों में कार्य प्रगति अपेक्षा से कम थी,उन्हें निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने केले कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को ग्राम पंचायत स्तर पर शेष आवंटन के अनुसार योजना लेने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि जिन योजना में कार्य पूर्ण हो गया है,भुगतान नहीं हुआ है भुगतान भी करें।

उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को कहा कि वैसा योजना चयन करें जिससे आम जनता अधिक लाभान्वित हो।

बैठक में सभी प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण हेतु सरकारी जमीन (पोषक) क्षेत्र में चिन्हित करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी को जमीन का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया।

उन्होंने जर्जर भवन वाले आंगनवाड़ी केंद्र का भी सत्यापन कर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी संबंधित पदाधिकारी के माध्यम से जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र का बजट बनाना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता राजस्व एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस को उक्त कार्यों का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया।

बैठक में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का भी समीक्षा किया गया। उन्होंने निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का भौतिक निरीक्षण सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को करने का निर्देश दिया। अभी जिला में 126 पंचायत सरकार भवन निर्माणाधीन है और 22 पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है।

जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय पदाधिकारी से जांच कराने का निर्देश जिला पंचायती राज पदाधिकारी को दिया।

उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को कहा कि जहां पंचायत सरकार भवन को लेकर एनओसी नहीं मिला है जल्द से जल्द एनओसी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने पंचायत में लगे सोलर लाइट जल रहा है या नहीं का जांच कराने का निर्देश प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को दिया,साथ ही सूची भी उपलब्ध कराने को कहा।

जिलाधिकारी द्वारा राजस्व एवं अंचल संबंधित कार्य लंबित म्यूटेशन,सीमांकन,अतिक्रमण हटाओ अभियान एवं राजस्व वसूली की विस्तृत समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने जमाबंदी,परिमार्जन आदि के लंबित आवेदन को जल्द से जल्द निष्पादन करने के लिए आवश्यक निर्देश सभी अंचलाधिकारी को दिया।

उन्होंने कहा कि अगले बैठक से पूर्व ही सभी लंबित आवेदन को निष्पादन करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने सभी अंचल अधिकारी को अगले चार महीने में मौजा वाइज कैंप लगाकर जमाबंदी परिमार्जन आदि कार्य को करने का निर्देश दिया। समग्र सेवा अभियान के क्रम में वासगीत के लिए प्राप्त आवेदन को भी ससमय निष्पादन करने को कहा।

जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारियों को आम जनता के राजस्व संबंधी कार्यों में तेजी लाने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को आंगनबाड़ी केंद्रों की नियमित मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने सभी प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारियों को गुणवत्ता एवं समयबद्धता सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी अपने प्रखंड व अंचल में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय भूमिका निभाएँ।

आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान में सर्वोच्च प्राथमिकता देना सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सभी अधिकारियों को फील्ड विजिट बढ़ाने तथा योजनाओं के क्रियान्वयन का स्थलीय निरीक्षण करने का निर्देश दिया।
बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व मनोज कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस चांदनी सिंह,जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रियंका कुमारी,उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी,प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।