#MNN24X7 दरभंगा, 02 दिसम्बर, एयरपोर्ट निदेशक के कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी दरभंगा कौशल कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई।
बैठक में दरभंगा हवाई अड्डे के समग्र विकास, कनेक्टिविटी, सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा–निर्देश दिए गए।
बैठक में पथ निर्माण विभाग एवं एनएचएआई द्वारा एयरपोर्ट की सड़क कनेक्टिविटी की प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता,पथ निर्माण विभाग को एयरपोर्ट तक सड़क कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने के लिए तत्काल डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिया।
इसके अतिरिक्त, एयरपोर्ट परिसर में एप्रॉन निर्माण के लिए वृक्षों के स्थानांतरण पर भी विस्तार से चर्चा किया गया।
जिलाधिकारी ने वन प्रमंडल पदाधिकारी को आवश्यक प्रक्रिया अनुसार वृक्षों का सुरक्षित स्थानांतरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में भूमि अधिग्रहण से संबंधित प्रगति की भी समीक्षा की गई तथा इसमें तेजी लाने पर बल दिया गया। वहीं, एयरपोर्ट प्रवेश द्वार पर स्थित पुलिस नाका के निकट यातायात प्रबंधन को सुचारु बनाने के लिए ठोस व्यवस्था करने पर भी चर्चा हुई।
जिलाधिकारी ने दिल्ली मोड़ पर जाम की लगातार हो रही समस्या को लेकर संबंधित अधिकारियों को अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाने तथा सड़क पर सुचारु यातायात बनाए रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने एयरपोर्ट से दिल्ली मोड़ तक लगाये गये सीसीटीवी कैमरों को पूर्ण रूप से सक्रिय व कार्यशील रखने का निर्देश दिया गया,जिससे सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत हो सके।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्यों की प्रगति सुनिश्चित करें तथा हवाई अड्डा विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोताही नहीं हो।
बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक , एयरफोर्स स्टेशन दरभंगा के कमांडिंग ऑफिसर, नगर आयुक्त , जिला भू अर्जन पदाधिकारी ,एयरपोर्ट निदेशक सहित अनेक विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
