सेक्टर पदाधिकारी को एप्प संबंध में दी गई विशेष जानकारी।

सेक्टर पदाधिकारियों का ऑनलाइन असेसमेंट*

#MNN24X7 दरभंगा, 17 अक्टूबर बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल आयोजन को लेकर ह
आज प्रेक्षागृह, दरभंगा में आईआईआईडीईएम,भारत निर्वाचन आयोग के तत्वावधान में सेक्टर पदाधिकारियों का ऑनलाइन असेसमेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी दरभंगा कौशल कुमार ने की।

उक्त कार्यक्रम के दौरान सभी सेक्टर पदाधिकारियों को ईएलई-ट्रेस (ELE-Trace) मोबाइल एप्प की उपयोगिता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई तथा उनके मोबाइल में उक्त एप्प डाउनलोड कराया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देशित किया कि मतदाता सूचना पर्ची का वितरण बीएलओ के माध्यम से किया जाएगा,जिसकी निगरानी एवं अनुश्रवण सेक्टर पदाधिकारी स्वयं सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 31 अक्टूबर, 2025 तक सभी मतदाता पर्चियों का वितरण हर हाल में पूर्ण हो जाना चाहिए।*सभी मतदाताओं को मतदाता पर्ची पहुंचे इसके लिए जिला प्रशासन ने विशेष प्रबंध किया है। घर-घर जाकर पर्ची वितरण करेंगे बीडीयो ,सेक्टर अधिकारी आदि लगातार निगरानी करेंगे।

उन्होंने जानकारी दी कि चुनाव के दिन सभी मतदान केंद्रों पर शत-प्रतिशत वेब कास्टिंग कराई जाएगी। इसके लिए सभी सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से समन्वय स्थापित कर प्रकाश की समुचित व्यवस्था,सीसीटीवी कैमरे की सही दिशा में स्थापना एवं एक्सटेंशन बोर्ड की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान ईवीएम रिप्लेसमेंट की प्रक्रिया को लेकर भी आवश्यक जानकारी ली गई और यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि प्रत्येक सेक्टर पदाधिकारी इसके लिए पूरी तरह तैयार रहें।

जिलाधिकारी ने यह भी अवगत कराया कि आयोग के दिशा-निर्देशानुसार होम वोटिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी,जिससे वृद्ध, दिव्यांग एवं गंभीर रूप से बीमार मतदाता घर से ही मतदान कर सकेंगे।

इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, उप निदेशक, जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी आशुतोष आनंद पूजा सहायक नोडल आईटी सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।