#MNN24X7 दरभंगा, 22 नवम्बर, जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी दरभंगा कौशल कुमार की अध्यक्षता में खरीद-विपणन मौसम वर्ष 2025-26 के दौरान जिले में धान अधिप्राप्ति की प्रगति की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी,सभी प्रखंडों के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि जिले में कुल 330 पैक्स/व्यापार मंडलो में से 95 पैक्स/व्यापार मंडलों का चयन धान अधिप्राप्ति हेतु किया गया है,जिसमें से 45 पैक्स/व्यापार मंडल वर्तमान में क्रियाशील हैं।
अब तक किसानों से 927.771 मीट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति की जा चुकी है तथा 58 किसानों को लगभग 1,10,24,250.03 रूपये का भुगतान हो चुका है।
जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि शेष किसानों का भुगतान 48 घंटे के भीतर हर हाल में सुनिश्चित करें।
बैठक में निर्देश दिया गया कि जिले में धान अधिप्राप्ति अभियान को और तेज लाया जाए तथा सभी समितियों की सक्रियता एवं क्रियाशीलता बढ़ाई जाए।*
जिला सहकारिता पदाधिकारी ने अवगत कराया कि गत वर्ष 2024-25 की धान अधिप्राप्ति से संबंधित सीएमआर का भुगतान एसएफसी द्वारा लम्बित रहने के कारण कई पैक्स डिफॉल्टर की स्थिति में पहुंच गए हैं।
जिला पदाधिकारी ने जिला प्रबंधक,एसएफसी दरभंगा को निर्देश दिया कि सीएमआर से संबंधित बकाया भुगतान शीघ्रातिशीघ्र किया जाए।
