#MNN24X7 दरभंगा, 08 दिसम्बर, जिला पदाधिकारी दरभंगा कौशल कुमार द्वारा केंद्राधीक्षक को केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती द्वारा पुलिस बल में चालक भर्ती सिपाही पद पर चयन के लिए लिखित परीक्षा को लेकर ब्रीफिंग किया गया।

उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस में (चालक भर्ती) सिपाही पद पर चयन हेतु लिखित परीक्षा 10 दिसंबर.2025 (बुधवार) को एकल पाली में यथा मध्याहन 12:00 बजे से 02:00 बजे अपराह्न तक जिला मुख्यालय अवस्थित बाईस (22) परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित कार्यक्रमानुसार आयोजित होगी।

उन्होंने कहा है परीक्षा केंद्र पर केन्द्राधीक्षक सहित परीक्षा में संलग्न सभी कर्मी पूर्वाह्न 07:30 बजे तक उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।

अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में अपने साथ केवल e-Admit Card एवं पहचान पत्र के साथ ही प्रवेश करेंगे,पेन पर्षद द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी।

अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग समय पूर्वाहन 09:30 बजे है तथा 10:30 पूर्वाह्न तक ही प्रवेश की अनुमति होगी तथा इसके उपरांत किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं दी जायेगी।

परीक्षा में अभ्यर्थियों के प्रवेश हेतु निर्धारित समय के अनुसार ही प्रवेश दिया जायेगा।

सभी केन्द्राधीक्षक परीक्षा के एक दिन पूर्व परीक्षा के सम्पूर्ण व्यवस्था (यथा आसन व्यवस्था,सीट प्लान,विद्युत्, जेनरेटर,पेयजल शौचालय आदि) पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे अथवा दुरुस्त कर लेंगे।

परीक्षा कक्ष में वीक्षक द्वारा पुनः अभ्यर्थियों की सघन फ्रिस्किंग की जायेगी।

परीक्षार्थीयों का परीक्षा केंद्र/हॉल/कक्ष में मोबाईल फोन एवं किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रोनिक उपकरण के साथ प्रवेश वर्जित होगा,जिसको कदाचार की श्रेणी में रखा जायेगा।

परीक्षा की अवधि 02 घंटे की होगी,परीक्षा के लिए एक प्रश्न पत्र है जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के 100 प्रश्न है।

परीक्षा प्रारंभ होने के उपरांत परीक्षा कक्ष में प्रत्येक अभ्यर्थी का फोटो और विडियो उनके प्रवेश पत्र के साथ लिए जायेंगे।