प्राथमिक विंग का वार्षिक स्वास्थ्य परीक्षण अत्यंत उत्साहपूर्वक हुआ सम्पन्न।

#MNN24X7 दरभंगा 07 दिसम्बर, डीएवी (DAV) पब्लिक स्कूल, दरभंगा में आज “फ़न एंड लर्न फ़िएस्टा प्रदर्शनी एवं फेट 2025” तथा प्राथमिक विंग का वार्षिक स्वास्थ्य परीक्षण अत्यंत उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दरभंगा कौशल कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

जिलाधिकारी ने बच्चों की प्रतिभा और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों में रचनात्मकता,आत्मविश्वास और सांस्कृतिक समझ विकसित करते हैं।*

जिलाधिकारी ने कहा कि छोटे बच्चों द्वारा जो कलाकृति बनाई गई है काफी उत्साहवर्धक है।

उन्होंने कहा कि बच्चों के प्रतिभा को डीएभी स्कूल द्वारा आगे लाने का काम किया जा रहा है।

कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में श्रीमती उर्वशी रानी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. राज अरोड़ा, चेयरमैन, इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी उपस्थित रहे। अतिथियों ने विद्यालय की रचनात्मक शैक्षणिक पहल और स्वास्थ्य-जागरूकता कार्यक्रम की सराहना की।

कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण भारत के विभिन्न राज्यों का सांस्कृतिक एवं सामाजिक प्रतिनिधित्व था,जिसे प्राथमिक विंग के छात्रों ने उत्कृष्ट रूप से प्रस्तुत किया।

बच्चों ने अलग-अलग राज्यों पश्चिम बंगाल,जम्मू-कश्मीर, पंजाब, गुजरात, राजस्थान, असम, उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र और केरल की संस्कृति,खान-पान, कला और विशेषताओं को मॉडल, चार्ट, नृत्य प्रस्तुति और प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया।

कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों और आगंतुकों को भारत की विविधता में एकता का अनूठा अनुभव मिला।

साथ ही फ़न एंड लर्न फ़िएस्टा में विभिन्न मॉडल,कला प्रदर्शनी, तकनीकी प्रोजेक्ट आदि विद्यार्थियों की रचनात्मकता का प्रमाण बने।

प्राथमिक विंग के लिए आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण में अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने विद्यार्थियों की समग्र स्वास्थ्य जाँच की।

यह संपूर्ण कार्यक्रम प्राचार्या स्निग्धा स्नेहा के मार्गदर्शन में प्राथमिक विंग के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।

प्राचार्या महोदया ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में सीखने की क्षमता,आत्मविश्वास तथा सांस्कृतिक जागरूकता का विकास होता है।

उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहयोगी होते हैं और उन्हें नई चीजें सीखने के लिए प्रेरित करते हैं।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। विद्यालय परिवार ने सभी अभिभावकों एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।