#MNN24X7 दरभंगा, डॉ. भीमराव अंबेडकर संस्थान के तत्वावधान में दो दिवसीय यातायात जागरूकता अभियान सह निशुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में यातायात डीएसपी एवं यातायात थाना प्रभारी की उपस्थिति में आम लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

इस दौरान बिना हेलमेट वाहन चला रहे लोगों को रोककर उन्हें यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा संस्थान के संस्थापक आदर्श कुमार के द्वारा निशुल्क हेलमेट का वितरण किया गया। अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना एवं लोगों को सुरक्षित यातायात के लिए प्रेरित करना रहा।

कार्यक्रम के दौरान उस समय सभी का ध्यान आकृष्ट हुआ, जब एक महिला ट्रैफिक पुलिस कर्मी बिना हेलमेट के वाहन चलाते हुए पकड़ी गई। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित पुलिस कर्मी का भी चालान काटा गया। इस कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश गया कि कानून सभी के लिए समान है, चाहे वह आम नागरिक हो या पुलिसकर्मी अथवा कोई पदाधिकारी।

इसके पश्चात संस्थान के संस्थापक आदर्श कुमार द्वारा उक्त ट्रैफिक पुलिस कर्मी को भी हेलमेट प्रदान किया गया और सभी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई।

मौके पर संस्थान के संस्थापक आदर्श कुमार, यातायात डीएसपी प्रकाश कुमार, यातायात थाना प्रभारी चंद्रोदय प्रकाश, संस्थान के वरिष्ठ सदस्य विजय मल्लिक, युवा समाजसेवी रौशन गुप्ता, सह-संस्थापिका जगदंबिका कुमारी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

संस्थान की ओर से बताया गया कि भविष्य में भी इस तरह के निशुल्क हेलमेट वितरण एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे। साथ ही आमजन से अपील की गई कि वे वन-वे नियमों सहित सभी ट्रैफिक नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके।