निर्वाचन व्यय की निगरानी एवं आदर्श आचार संहिता उल्लंघन पर रखेंगे पैनी नजर।
#MNN24X7 दरभंगा, 19 अक्टूबर, बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के तहत दरभंगा जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने की दिशा में भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा दो व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है। ये प्रेक्षक जिले के सभी 10 (दस) विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन व्यय की निगरानी करेंगे तथा मतदाताओं को प्रलोभन देने, नकद, शराब, मादक पदार्थ, बहुमूल्य वस्तुओं अथवा अन्य किसी प्रकार की रिश्वत से जुड़ी शिकायतों पर कार्रवाई करेंगे।
आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षकों में वरुवौरु श्रीधर , को 83-दरभंगा, 84-हायाघाट, 85-बहादुरपुर, 86-केवटी एवं 87-जाले विधानसभा क्षेत्र के लिए नामित किया गया है। वे जिला अतिथि गृह, दरभंगा के कमरा – खिरोही में रहेंगे और पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 तक इनसे मुलाकात कर निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार के प्रलोभन देने, उनके बीच नकद वितरण, शराब, मादक पदार्थ, बहुमूल्य वस्तु अथवा रिश्वत इत्यादि के वितरण की शिकायत, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन अथवा सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित अन्य कोई शिकायत/ सूचना नियत समय पर संपर्क कर दे सकते है। उनका मोबाइल नंबर 9572447130 है।
दूसरे व्यय प्रेक्षक प्रभात दंडोटिया, को 78-कुशेश्वरस्थान (अ.जा), 79-गौड़ाबौराम, 80-बेनीपुर, 81-अलीनगर एवं 82-दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त किया गया है। जिला अतिथि गृह के कमरा – बागमती में और पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 तक उपलब्ध रहेंगे। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार के प्रलोभन देने, उनके बीच नकद वितरण, शराब, मादक पदार्थ, बहुमूल्य वस्तु अथवा रिश्वत इत्यादि के वितरण की शिकायत, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन अथवा सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित अन्य कोई शिकायत/ सूचना नियत समय पर संपर्क कर दे सकते है। उनका मोबाइल नंबर 9572447125 है।*
आम मतदाताओं से अपील की है कि यदि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार के प्रलोभन, नकद वितरण, शराब या अन्य अवैध वस्तुओं के प्रयोग से संबंधित जानकारी हो तो वे तत्काल संबंधित व्यय प्रेक्षक को सूचित करें।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि या आचार संहिता के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।