#MNN24X7 दरभंगा, कल समाहरणालय परिसर, दरभंगा के अम्बेडकर सभागार के प्रांगन में कुल-30 दिव्यांग लाभुकों को मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना ‘सम्बल’ अन्तर्गत बैट्री चालित ट्राईसाईकिल का वितरण मंत्री समाज कल्याण विभाग, बिहार मदन सहनी एवं जिला पदाधिकारी कौशल कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया।
मंत्री समाज कल्याण विभाग के द्वारा लाभुकों को बैट्री चालित ट्राईसाईकिल की चाभी सौंपी गयी। साथ ही उनके एवं जिला पदाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखा कर साईकिल को आगे की ओर रवाना किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथि के रूप में सहायक समाहर्ता, के.परिक्षित, दिव्यांग स्वीप आइकाॅन, जितेन्द्र कुमार, रेडक्राॅस सोसाईटी के अध्यक्ष एवं विजय चैधरी, समाज सेवी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के कर्मी मिथिलेश कुमार, योग राज, मनीष कुमार, राहुल कुमार, मुकेश कुमार एवं कार्यालय के अन्य कर्मी के साथ-साथ दिव्यांगजन संघ के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
बैट्री चालित ट्राईसाईकिल पाकर सभी उपस्थित दिव्यांगजन प्रसन्नता जाहिर की।
अंत में धन्यवाद के साथ शिविर का समापन किया गया।