#MNN24X7 दरभंगा, 05 दिसम्बर समाहरणालय स्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी दरभंगा कौशल कुमार की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के अंतर्गत धान अधिप्राप्ति की प्रगति एवं तैयारियों को लेकर बैठक हुई।
जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि धान अधिप्राप्ति के लिए किसानों का अधिक से अधिक निबंधन कराया जाए,ताकि जिले में लक्ष्य के अनुरूप धान की खरीद सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसान निबंधन प्रक्रिया को प्राथमिकता देते हुए हर प्रखंड में सतत निगरानी की जाए।
जिलाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को सभी पैक्स एवं व्यापार मंडलों को पूर्ण रूप से सक्रिय और प्रभावी रूप से संचालित कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो,इसके लिए प्रत्येक स्तर पर समन्वय और तत्परता आवश्यक है।
प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सुबह 6:00 बजे से शाम तक क्षेत्र में रहकर अधिक से अधिक किसानों का निबंधन कराएं,ताकि धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया अधिक प्रभावी हो सके।
उन्होंने कहा कि धान अधिप्राप्ति को लेकर किसानों से शिकायत नहीं आनी चाहिए।
उन्होंने यह भी सूचित किया कि धान अधिप्राप्ति की प्रगति की समीक्षा हेतु प्रत्येक दिन बैठक आयोजित की जाएगी।
बैठक में कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारियों पर कठोर कार्रवाई किए जाने की भी चेतावनी दी गई।
बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी,जिला आपूर्ति पदाधिकारी,प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एवं सभी संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
