#MNN@24X7 दरभंगा, लैंगिक इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया जनित अपराधों के रोकथाम हेतु , एवं सशक्त नारी सशक्त समाज के उद्देश्य से महिला थाना दरभंगा,महिला एवं बाल विकास निगम दरभंगा के द्वारा APM थाना अंतर्गत प्लस टू थलवारा हाई स्कूल में सभा का आयोजन किया गया।

जिसमें स्कूल के बच्चियों को लैंगिक , इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया जनित अपराध के रोकथाम हेतु एवं इससे संबंधित जागरूकता के लिए जानकारी दी गई है।