प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अधीक्षक के गेट को घंटो जाम कर किया नारेबाजी।
#MNN24X7 समस्तीपुर 28 जनवरी, 13 सुत्री मांगों को लेकर भाकपा (माले), इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) व आइसा झंडा-बैनर तले सैकड़ो की संख्या में जुलूस निकालकर मांग की, कि हसनपुर थाना अन्तर्गत मंगलगढ़ में लगभग 35 वर्षों से बसे पी. सुन्दरैया नगर के द्वारीव भूमिहीनों का मामला माननीय उच्च न्यायालय में लम्बित रहने के बाबजूद और बिना नोटिस दिये सैकड़ों घर उजारने की घटना का उच्च स्तरीय जांच कराया जाय और दोषी पर कानूनी कारवाई करते हुए पुनः पुर्नवास की व्यवस्था करायी जाय,त्रिवेणीगंज के किसानों (पशुपालक) के साथ हसनपुर थाना अन्तर्गत मालीपुर गांव में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट किये (जाने, रंगदारी मांगे जाने एवं रंगदारी नहीं देने पर पुलिस के हवाले किसानों एवं उनके खरीदे गरे गायों को दिये जाने की घटना का उच्च स्तरीय जांच कराया जाय एवं दोषी व्यक्रियों पर कानूनी कारवाई की जाय, आरवाईए नेता राहुल राय पर उजियारपुर थाना कांड सं० 353/25 को अपने स्तर से जांच करवाकर सभी निर्दोष व्यक्रियों का नाम हटवाया जाए, पूसा थाना काण्ड संख्या 41/25 (झूठा मुकदमा) को वापस लिया जाय, उजियारपुर थाना काण्ड सं०-280/25 के सभी अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तार करायी जाय, खानपुर थाना फर्जी काण्ड सं०-124/25 को वापस लिया जाय, एस.सी. / एस.टी. थाना काण्ड सं.- 85/23 के नामजद अभियुक्रों को शीघ्र गिरफ्तार करवाया जाय, खानपुर थाना फर्जी काण्ड संख्या-124/25 को वापस लिया जाय, एस.सी./ एस. टी. थाना काण्ड सं0-47/25 के नागजद अभियुक्रों को गिरफ्तार कराया जाय, हवई थाना काण्ड संख्या-148/25 के नामजद अभियुक्र को गिरफ्तार कराया जाय, वारिसनगर थाना काण्ड सं०-306/25 वापस लिया जाय, कल्याणपुर थाना फर्जी काण्ड सं. – 240/25 एवं 431/25 को वापस लिया जाय। निर्दोष लोगों पर बेवजह तवाह करना बन्द किया जाय, कल्याणपुर अंचल में गोविन्दपुर खजूरी पंचायत के छठियारी पोखर पर सात गांवो के श्मशान को संरक्षित किया जाए, गरीबों पर बुलडोजर चलाने पर रोक लगाने सहित 13 सुत्री मांगों को लेकर भाकपा (माले), इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) व आइसा झंडा-बैनर तले सैकड़ो की संख्या में जुलूस निकालकर शहर में स्थित मालगोदाम चौक पार्टी कार्यालय से स्टेशन रोड, ओवर ब्रिज, अनुमंडल कार्यालय होते हुए पुलिस अधीक्षक के मुख्य गेट को जामकर जमकर नारेबाजी किया। घंटो जाम रहने के बाद दूरभाष के माध्यम पर जिला पदाधिकारी ने कल प्रतिनिधिमंडल से वार्ता करने की आश्वासन दिया, उसके बाद आंदोलन को स्थगित किया।
भाकपा-माले जिला सचिव उमेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले जिला सचिव उमेश कुमार ने कहा कि जिले के अंदर बढ़ रही पुलिसिया ज्यादती, हत्या, बलात्कार, शराब माफियाओं को संरक्षण, बजरंग दल और पुलिस की मिली भगत, पशुपालक किसानों को तबाह करना, निर्दोष लोगों को फर्जी मुकदमा में फसाये जाना आदि के मामलों में वृद्धि हुई है। भाकपा (माले) ने लगातार जिले के विभिन्न थानों में आवेदन देकर और लोकतांत्रिक आंदोलन चलाकर इन पर रोक लगाने की कोशिश की है। लेकिन सुधार के बदले माले कार्यकताओं पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। इसका ताजा उदाहरण है, उजियारपुर थाना कांड संख्या 353/25 में भाकपा (माले) प्रखंड कमिटी सदस्य सह आरवाईए प्रखंड सचिव राहुल कुमार एवं उनके पुरे परिवार पर झूठा मुकदमा कर फसा दिया गया। दूसरी तरफ बजरंग दल के कहने पर पशुपालक किसानों पर हसनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर थाना में किसानों को दो दिन हाजत में रखा गया और उनके 70 गाय को भी जब्त कर लिया गया। लेकिन किसानों को मारपीट कर जख्मी कर देने वाले बजरंग दल के कार्यकताओं पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।
आगे सभा को संबोधित जिला स्थाई समिति सदस्य ललन कुमार, फूलबाबू सिंह, दिनेश कुमार, अमित कुमार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, महावीर पोद्दार, अजय कुमार, आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार, आइसा जिला सचिव सुनिल कुमार आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज, माले जिला कमिटी सदस्य गंगा प्रसाद पासवान, महेश कुमार, अनिल चौधरी राजकुमार चौधरी, खुर्शीद खैर सभा को संबोधित किया।
मौके पर आरवाईए नेता कुंदन कुमार, मुकेश गुप्ता, मुकेश कुमार, अनिल कुमार शर्मा, भूषण कुमार राय, संतोष कुमार, अवध किशोर राय, कमलेश कुमार, नवीन कुमार, नीरज कुमार आइसा नेता मो. फरमान दीपक यदुवंशी, राजू कुमार झा, द्वख्क्षा जवी, जीतेंद्र सहनी, विवेक कुमार, रुपेश कुमार, दीपक यादव, गोलू कुमार, अनिल कुमार, नितीश कुमार, रोहित कुमार, अंशु कुमार, अनिस कुमार व माले नेता राहुल कुमार अर्जुन दास, मिथिलेश कुमार, उमेश राय, रामलाल राम, पवन देवी, सोमनी देवी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।
