#MNN24X7 दरभंगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए गाली देने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,पिकअप गाड़ी और पंचर की दुकान चलाता है युवक।
27 अगस्त को राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा के बिठौली इलाके में कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माता के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था।
इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार युवक का नाम मोहम्मद रिज़ीवी उर्फ राजा है। पेशे से वह चालक है और पिकअप वैन चलाता है।साथ ही पंचर की दुकान भी चलाता है।
दरभंगा सदर के एसडीपीओ-2 सुरेंद्र कुमार सुमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के मंच से हुई अभद्र टिप्पणी मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण मन्ना की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई थी, जिसमें कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद को मुख्य अभियुक्त बनाया गया था। इसी सिलसिले में पहली गिरफ्तारी हुई है।
पुलिस ने आरोपी मोहम्मद रिज़ीवी को मीडिया के सामने भी लाया। एसडीपीओ ने बताया कि अभी पूछताछ जारी है और अनुसंधान में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई होगी। गाली देने के पीछे का मकसद साफ नहीं हो पाया है। और जो भी दोषी उसमे है उनकी भी जल्द जाँच के बाद गिरफ्तारी होगी।