विभागीय मंत्री मदन सहनी ने जिले के विभिन्न स्थलों पर 800 से अधिक जरूरतमंदों के बीच वितरण किया कम्बल।
स्थानीय प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में आए दिव्यांगजन के बीच सहायक निदेशक ने किया कम्बल वितरण।
डी.एम ने ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जरूरतमंदों के बीच वितरण के लिए अनुमण्डल व प्रखण्ड को उपलब्ध कराया कम्बल।
#MNN24X7 दरभंगा, 30 दिसम्बर, जिला पदाधिकारी, दरभंगा कौशल कुमार के मार्ग-दर्शन में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए राहत कार्यों में तेजी लाई गई है।
सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा कोषांग), दरभंगा शशि कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा निविदा की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए जिले में 5,171 कम्बलों का क्रय कर जिले के विभिन्न अनुमण्डलों एवं प्रखण्डों में गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच वितरण के लिए आवंटित कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा कोषांग को 1,601 कम्बल जरूरतमंदों के बीच वितरण के लिए उपलब्ध कराया गया है।
इसी प्रकार अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर, बेनीपुर एवं बिरौल को 120-120 कम्बल जरूरतमंदों के बीच वितरण के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सदर, केवटी, बहेड़ी एवं मनीगाछी को 240-240 कम्बल, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, हायाघाट, हनुमानननगर, सिंहवाड़ा, जाले, तारडीह एवं बेनीपुर को 180-180 कम्बल जरूरतमंदों के बीच वितरण के लिए उपलब्ध कराया गया है।
जबकि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अलीनगर, घनश्यामपुर, कुशेश्वरस्थान एवं गौड़ाबौराम को 150-150 कम्बल तथा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बिरौल एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी को 120-120 कम्बल जरूरतमंदों के बीच वितरण के लिए उपलब्ध कराया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, किरतपुर को 90 कम्बल जरूरतमंदों के बीच वितरण के लिए उपलब्ध कराया गया है।
29 दिसम्बर को माननीय मंत्री द्वारा लगभग 800 कम्बलों का किया गया वितरण।
उन्होंने कहा कि मंत्री,समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार मदन सहनी द्वारा दरभंगा के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया।
उन्होंने बताया कि मा.मंत्री द्वारा शनि मंदिर, लहेरियासराय, कुष्ठ कॉलोनी, एकभिनडा एवं कुष्ठ उकॉलोनी, रहमगंज में जरूरतमंदों के बीच लगभग 800 कम्बलों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, दरभंगा शशि कुमार सहित विभाग के समस्त कर्मी उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि इसी क्रम में 30 दिसम्बर 2025 को स्थानीय प्रेक्षागृह, लहेरियासराय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहाँ लगभग 150 दिव्यांग व्यक्तियों के बीच कम्बलों का वितरण किया गया।
सहायक निदेशक ने बताया कि जिला प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि ठंड के इस मौसम में जरूरतमंद व्यक्तियों को कठिनाई नहीं हो।
