2078 पॉलीथिन शीट का वितरण।
#MNN24X7 दरभंगा 08 अक्टूबर, भारी बारिश एवं नेपाल की ओर से अप्रत्याशित जलस्राव के कारण दरभंगा जिले के 4 अंचलों किरतपुर, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, गौड़ाबराम एवं घनश्यामपुर के कुछ इलाकों में पानी प्रवेश कर गया है।
गौरतलब है कि किरतपुर के 4 पंचायत के 20 वार्ड, कुशेश्वरस्थान पूर्वी के 5 पंचायतों के 41 वार्ड, गौड़ाबराम के 2 पंचायत के 3 वार्ड तथा घनश्यामपुर के 1 पंचायत का 7 वार्ड बाढ़ प्रभावित हुए हैं।
चारों अंचलों में 58,865 आबादी प्रभावित हुई है तथा 594 व्यक्तियों को निष्क्रमित किया गया है जिसमें 442 व्यक्ति राहत शिविर/ तटबंधों पर रह रहे हैं।
किरतपुर में 36, कुशेश्वरस्थान में 32, गौड़ाबराम में 10 नाव तथा घनश्यामपुर में 16 नाव अर्थात 94 नावों का परिचालन किया जा रहा है।
वर्तमान में 11 सामुदायिक रसोई का संचालन किया जा रहा है( किरतपुर में 1, कुशेश्वरस्थान पूर्वी में 3, घनश्यामपुर में 4 ) जिसमें 2357 व्यक्ति भोजन कर चुके हैं।
अब तक किरतपुर में 448, कुशेश्वर स्थान पूर्वी में 145, गौड़ाबराम में 785 तथा घनश्यामपुर में 700 अर्थात 2078 पॉलीथिन शीट्स का वितरण किया गया है।
किरतपुर में आवश्यकतानुसार एक पशु चिकित्सा दल भी कार्यरत है।
उक्त के आलोक में जिला प्रशासन दरभंगा द्वारा कार्रवाई की जा रही है।