#MNN24X7 दरभंगा 13 अक्टूबर, बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल आयोजन को लेकर मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आज 13 अक्टूबर 2025 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,बेनीपुर द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति, दरभंगा के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

स्थानीय मतदाताओं को बताया गया 06 नवंबर 2025 को प्रथम चरण में दरभंगा जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान निर्धारित है। आप सुबह सबसे पहले मतदान करें तभी जलपान करें।

शत प्रतिशत मतदान कर दरभंगा जिले को प्रथम स्थान दिलाएं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमारी भारती और अस्पताल प्रबंधक राहुल सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।

रैली में स्वास्थ्य कर्मियों,आशा कार्यकर्ताओं,एएनएम, आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रतिभागियों ने हाथों में मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन व पोस्टर लिए हुए क्षेत्र में भ्रमण किया तथा नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमारी भारती ने कहा कि “लोकतंत्र को मजबूत बनाने में प्रत्येक नागरिक का योगदान महत्वपूर्ण है। सभी पात्र मतदाता चुनाव के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।”

इस कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि “मतदान हमारा अधिकार भी है और कर्तव्य भी।”