प्रेक्षक ने सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं सभी कोषांग के नोडल और वरीय पदाधिकारी के साथ हुई बैठक।
#MNN24X7 दरभंगा, 18 अक्टूबर, बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी के क्रम में आज समाहरणालय स्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर सभागार में दरभंगा जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त प्रेक्षक महोदय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सभी कोषांगों के नोडल और वरीय पदाधिकारी एवं निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में बारी-बारी से सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों से उनके द्वारा की जा रही तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली गई।
ईवीएम कोषांग के वरीय पदाधिकारी ने अवगत कराया कि ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न हो चुका है। इसी प्रकार,कार्मिक कोषांग द्वारा बताया गया कि कर्मियों का प्रथम रेंडमाइजेशन किया जा चुका है।
प्रशिक्षण कोषांग द्वारा जानकारी दी गई कि प्रथम चरण का प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका है तथा द्वितीय चरण का प्रशिक्षण शीघ्र ही आयोजित किया जाएगा। इस पर प्रेक्षक महोदय ने कहा कि प्रशिक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण है और मास्टर ट्रेनर सत्र में उनकी उपस्थिति अनिवार्य होगी।
स्वीप कोषांग द्वारा बताया गया कि जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका के माध्यम से मतदान के प्रति आम जनता में जागरूकता लाई जा रही है।
प्रेक्षक महोदय ने जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी को निर्देशित किया कि मतदान के दिन सभी 3329 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मतदान से दो दिन पूर्व ही प्रत्येक मतदान केंद्र पर नेटवर्क की स्थिति की जांच कर ली जाए एवं सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। कुल 3329 मतदान केंद्रों के अलावा अतिरिक्त सीसीटीवी रिजर्व में रखने का भी निर्देश दिया गया।
कार्यपालक अभियंता,विद्युत विभाग को निर्देश दिया गया कि मतदान के दिन जिले में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
प्रेक्षक महोदय ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान फेकला चेक पोस्ट पर चेकिंग नहीं पाए जाने पर असंतोष व्यक्त किया तथा सभी चेक पोस्ट पर एसएसटी को सतर्क रहने एवं नियमित चेकिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
प्रेक्षक महोदय ने सभी निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे पूरी शक्ति,निष्ठा एवं समर्पण के साथ निर्वाचन कार्यों को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराएं।
बैठक में विधानसभा क्षेत्र 78-कुशेश्वरस्थान, 80-बेनीपुर, 82-दरभंगा ग्रामीण, 83-दरभंगा, 84-हायाघाट, 86-केवटी एवं 87-जाले आदि के सामान्य प्रेक्षक महोदय उपस्थित थे।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी दरभंगा कौशल कुमार,सहायक समाहर्ता के परीक्षित, सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी एवं कोषांगों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।