और 10 दिसंबर 2025 तक दावा–आपत्ति हेतु करे आवेदन
#MNN24X7 दरभंगा 06 दिसम्बर उप निर्वाचन पदाधिकारी, दरभंगा सुरेश कुमार ने बताया कि बिहार विधान परिषद् के 05 –दरभंगा स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली (Electoral Roll) का प्रारूप प्रकाशन 25 नवम्बर 2025 को किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रारूप निर्वाचक नामावली को आमजनों की सुविधा हेतु निर्धारित स्थानों पर अवलोकन के लिए उपलब्ध कराया गया है,ताकि इच्छुक पात्र मतदाता अपने नाम, विवरण एवं अन्य प्रविष्टियों की जाँच कर सकें।
उप निर्वाचन पदाधिकारी कहा कि निर्वाचक नामावली में किसी भी प्रकार का संशोधन,नाम जोड़ने, नाम हटाने या किसी त्रुटि के सुधार हेतु दावा–आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। इस अवधि के भीतर योग्य अभ्यर्थी निर्धारित प्रपत्र में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
उन्होंने सभी पात्र स्नातक एवं शिक्षक मतदाताओं से अपील की है कि वे प्रारूप नामावली का अवलोकन अवश्य करें तथा यदि किसी प्रकार की त्रुटि या संशोधन की आवश्यकता हो तो अंतिम तिथि के पूर्व दावा–आपत्ति दर्ज कराएँ, ताकि अंतिम निर्वाचक नामावली में सही और अद्यतन जानकारी सुनिश्चित की जा सके।
