#MNN24X7 दरभंगा कृषि विज्ञान केंद्र, जाले, दरभंगा में दिनांक 6 दिसंबर 2025 को बुजुर्ग पुरुष एवं महिला किसानों के लिए *जागरूकता सह स्वास्थ्य शिविर* का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ दिव्यांशु शेखर की अध्यक्षता में किया गया। यह आयोजन सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय पूसा समस्तीपुर के सहयोग से किया जा रहा है जिसमें की जाले अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अपनी टीम के साथ उपस्थित थे ।

डॉ दिव्यांशु शेखर ने बताया कि बुजुर्ग किसान-महिला-पुरुषों के लिए स्वास्थ्य शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने, बीमारियों की जांच और मुफ्त इलाज प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम हैं, खासकर भारत जैसे देश में जहाँ स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुँच कम है ।
इस शिविर का आयोजन स्थानीय डॉक्टर्स एवम् अस्पताल की मदद से आयोजित किया गया, जिनमें सामान्य जांच, दवाइयां, पोषण सलाह और मानसिक स्वास्थ्य पर जोर दिया गया ताकि किसानों को उनकी शारीरिक मेहनत के बाद स्वस्थ रखा जा सके ।
डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की प्रोफेसर डॉ वीणा शाही ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ज़रूरतमंद लोगों तक मुफ़्त स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना, बीमारियों का जल्दी पता लगाकर इलाज करना, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना है,ताकि लोग स्वस्थ जीवनशैली अपना सकें और गंभीर बीमारियों को शुरुआती स्तर पर ही रोका जा सके.
कार्यक्रम के संचालिका डॉ पूजा कुमारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में सौरिया, धनकौल, मस्सा, जाले,जोगियारा, बेलवारा, राढ़ी इत्यादि गांव से 65 बुजुर्ग पुरुष एवं महिला किसान उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में जाले प्रखण्ड अस्पताल से डॉ बीरेंद्र कुमार तथा नर्सिंग स्टाफ भावना,सरिता तथा ज्योति उपस्थित रहे जिन्होंने कृषकों का बीपी , शुगर एवं हीमोग्लोबिन का जांच किया । डॉ बीरेंद्र कुमार ने कृषको के स्वास्थ्य की जांच की तथा बीमारी के अनुरूप दवाइयां भी दी।
इस कार्यक्रम में केन्द्र के कृषि अभियंत्रिकरण वैज्ञानिक डॉ निधि कुमारी, उधान वैज्ञानिक डॉ प्रदीप कुमार विश्वकर्मा ,प्रक्षेत्र प्रबंधक डा चंदन कुमार, निकरा शौर्ध-कार्यरता डॉ पूजा कुमारी , संजीव कुमार, अमरंजय कुमार तथा मनीष कुमार उपस्थित रहें।
