#MNN24X7 दरभंगा, 15 अक्टूबर, बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दरभंगा कौशल कुमार के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियाँ निरंतर जारी हैं। इसी क्रम में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बहादुरपुर द्वारा एक विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों, विशेषकर स्वास्थ्य केंद्र आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मतदान के अधिकार के प्रति जागरूक करना। कार्यक्रम के दौरान आमजन को निर्वाचन प्रक्रिया, ईवीएम और वीवीपैट की कार्यप्रणाली, और मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों,आशा कार्यकर्ताओं, और आम नागरिकों ने “सशक्त लोकतंत्र के लिए शत-प्रतिशत मतदान” की शपथ ली। कार्यक्रम के दौरान पोस्टर, बैनर, और हैंडबिल के माध्यम से भी जागरूकता फैलाई गई।
जिला स्वास्थ्य समिति, दरभंगा द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि स्वास्थ्य संस्थानों के माध्यम से भी अधिक से अधिक लोगों तक SVEEP (Systematic Voters’ Education and Electoral Participation) अभियान की जानकारी पहुंचे