#MNN@24X7 दरभंगा, 04 दिसम्बर, दरभंगा जिला अन्तर्गत महिला हिंसा उन्मूलन तथा महिला सशक्तिकरण पर जागरूकता अभियान का आयोजन +2 थलवारा हॉई स्कूल दरभंगा में किया गया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के अधिकारों और उनके संरक्षण के लिए उपलब्ध संसाधनों और सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना था।

उक्त कार्यक्रम में बाल-विवाह मुक्त भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,जेन्डर भेद-भाव न करने, बच्चियों का शिक्षा,स्वास्थ्य पर विस्तृत जानकारी दी गई एवं महिला हेल्प लाईन न0-181, 112, चाईल्ड हेल्प लाईन नं0-1098 के बारे में सभी लोगों को बताया गया।

जिला परियोजना प्रबंधक जयवंती सिन्हा द्वारा कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न अधिनियम (POSH Act), 2013 के तहत महिलाओं के लिए सुरक्षित और समान कार्यस्थल सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।

घरेलू हिंसा अधिनियम, 2005 के प्रावधानों पर चर्चा की गई,जिसमें महिलाओं के अधिकारों की रक्षा और उनके संरक्षण के उपाय शामिल थे।

मौके पर मौजूद जिला मिशन समन्वयक, ऋषि कुमार द्वारा महिलाओं के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने और समाज में समानता को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक जागरूकता पर जोर दिया गया।

बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 के तहत बाल विवाह रोकने के उपाय और इसके दुष्परिणामों को समझाया गया।

उन्होंने आगे बताया कि वन स्टॉप सेंटर और 181 हेल्पलाइन महिलाओं के लिए त्वरित सहायता तथा दीर्घकालीन सहायता और सुरक्षा सेवाओं की उपलब्धता प्रदान करता है।

उन्होंने महिलाओं से सम्बंधित किसी भी सहायता अथवा शिकायत के लिए जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन (DHEW) कार्यालय,दरभंगा में संपर्क करने हेतु सलाह दी गई।

उपस्थित स्कूल की बच्चियों द्वारा बिहार सरकार, भारत सरकार एवं जिला प्रशासन की सराहना करते हुए कहा गया कि इस तरह का कार्यक्रम कराने से जन-जन में जागरूकता की लहर फैल रही है।

उक्त कार्यक्रम में महिला थाना की थाना प्रभारी आरती कुमारी,एस आई मघुबाला,महिला विशेष कोषांग की सामाजिक कार्यकता रंजु कुमारी, स्कूल के प्रधानाध्यापक हरे कृष्णा एवं सभी शिक्षक,शिक्षिकाओं समेत सभी उपस्थित स्कूल की छात्र /छात्राओं ने भाग लिया ।