जिला स्तर पर इस कार्यक्रम का किया गया लाइव प्रसारण।
कार्यक्रम के दौरान दरभंगा जिला के कई पंचायत सरकार भवनों एवं विवाह मंडपों का किया गया शिलान्यास/उद्घाटन।
#MNN24X7 दरभंगा, 01 अक्टूबर मुख्यमंत्री, बिहार नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा 4233 करोड़ की लागत से जन सुविधा एवं विकास से संबंधित योजनाओं का शिलान्यास,उद्घाटन लोकार्पण एवं राशि का अंतरण कार्यक्रम आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पटना से किया गया।
पटना में आयोजित इस कार्यक्रम का जिला /प्रखंड/ पंचायत स्तर पर लाइव प्रसारण किया गया।
दरभंगा समाहरणालय अवस्थित बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर सभागार में सांसद गोपाल जी ठाकुर की अध्यक्षता एवं बेनीपुर के विधायक विनय कुमार चौधरी, जिलाधिकारी, दरभंगा कौशल कुमार, जिला परिषद अध्यक्षा, उपाध्यक्ष एवं अन्य जन प्रतिनिधि व वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम मुख्यमंत्री द्वारा पंचायती राज विभाग अन्तर्गत 1870 करोड़ की लागत से निर्मित 829 पंचायत सरकार भवनों का लोकार्पण तथा ग्राम पंचायत के माध्यम से निर्माण किए जाने हेतु 663 पंचायत सरकार भवनों तथा मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना अन्तर्गत 500 करोड़ की लागत से 100 विवाह भवन का शिलान्यास किया गया।
मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के 14 जिला के 64 प्रखण्डों के 577 प्रभावित पंचायतों में अगस्त माह में हुई अतिवृष्टि तथा नदियों के जलस्तर में वृद्धि से आई बाढ़ में हुई फसल क्षति के लिए कृषि विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग अंतर्गत कृषि इनपुट योजना अन्तर्गत 2.41 लाख लाभुकों के बीच 113 करोड रुपये का अनुदान डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाता में अंतरण किया गया।
इसके साथ ही माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग अन्तर्गत बिहार खाद्य भंडारण प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान, पटना का उद्घाटन किया गया।
मुख्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम के दौरान बासंतिक (रवि) महा-अभियान 2025 का शुभारंभ भी किया गया।
जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पदाधिकारी, दरभंगा कौशल कुमार ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दरभंगा जिला के कुल – 17 पंचायत सरकार भवनों का उद्घाटन किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत से निर्मित 02 पंचायत सरकार भवन, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन से निर्मित 07 पंचायत सरकार भवन तथा भवन निर्माण विभाग से निर्मित 11 पंचायत सरकार भवन शामिल है।
जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायतों में विवाह मंडप का निर्माण गुणवत्ता के साथ शुरू करें। प्रत्येक पंचायत में एक विवाह मंडल का निर्माण होने से गरीब परिवारों को शादी विवाह में लाभ मिल सके।
माननीय विधायक विनय कुमार चौधरी ने कहा कि पंचायतों में सफलता के बाद वार्डों में भी विवाह मंडप का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बाईपास के निर्माण में जिलाधिकारी का योगदान को काफी प्रशंसा किया। श्री गोपाल जी ठाकुर माननीय सांसद ने कहा कि इससे पंचायती राज व्यवस्था को काफी मजबूती मिलेगी। 50 लाख की राशि से विवाह मंडप का निर्माण किया जाएगा ।
उल्लेखनीय है कि दरभंगा जिले के नेउरी, वाजितपुर, राढ़ी उत्तरी, माँऊबेहट, अतिहर, मनिआरी, छतवन, नया गाँव पश्चिमी, केवटगामा, राजे, बलौर, भिण्डारिसभ, तरौनी, नवादा, ब्रह्मपुर पश्चिमी, तिलकेश्वर, थलवाड़ा, रोहार महमूदा, माधोपट्टी एवं अलीनगर पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आज किया गया है।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा ग्राम पंचायत में पंचायत सरकार भवन एवं पंचायत सरकार भवन के परिसर में सुधा हॉल-डे मिल्क पार्लर को स्वीकृति प्रदान की गई है एवं उनके निर्माण की प्रक्रिया निर्धारित की गई है, उसका आज माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा शिलान्यास किया गया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा दरभंगा जिला के कुल – 31 ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अन्तर्गत 01-01 विवाह मण्डप कुल – 31 विवाह मण्डपों की स्वीकृति प्रदान की गई है, का शिलान्यास माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया, जिसमें सिंहवाड़ा प्रखण्ड के बनौली, रामपुरा, टेकटार एवं अरैई बिरदीपुर पंचायत, केवटी प्रखण्ड के बरही, बरियौल, ननौरा एवं मझिगामा पंचायत, बिरौल प्रखण्ड बक अकबरपुर बैका एवं नेउरी पंचायत, घनश्यामपुर प्रखण्ड के गनौन पंचायत, तारडीह प्रखण्ड के बैंका पंचायत, किरतपुर प्रखण्ड के जमालपुर, रसियारी पौनी, किरतपुर, नरकटिया भंडरिया, झगरूआ, कुबौल ढंगा, झगरूआ तरवाड़ा, खैसा जमालपुर पंचायत, जाले प्रखण्ड के सहसपुर एवं ढ़ढ़िया पंचायत, कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखण्ड के केवटगामा, मनीगाछी प्रखण्ड के बघात पंचायत, हनुमाननगर प्रखण्ड के नैयाम छतौना एवं डीलाही एवं सिनुआरा पंचायत तथा अलीनगर प्रखण्ड के अलीनगर, अधलोआम, हरियठ एवं मोतीपुर पंचायत शामिल है।
उन्होंने कहा कि जीविका दीदी की माँग पर कन्या विवाह मंडप बनाए जा रहे हैं, इससे ग्रामीण क्षेत्र में शादी विवाह एवं विभिन्न परिवारिक अनुष्ठान के अवसर पर ग्रामीणों को काफी सहूलियत होगी।
जिला स्तर आयोजित कार्यक्रम में अपर समाहर्त्ता (राजस्व) मनोज कुमार, अपर समाहर्त्ता (विधि व्यवस्था) राकेश रंजन, उप-निदेशक, जन-सम्पर्क सत्येन्द्र प्रसाद जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, वरीय उपसमाहर्ता प्रियंका कुमारी के साथ-साथ अन्य वरीय अधिकारी आदि उपस्थित थे।