#MNN24X7 दरभंगा, 29 सितम्बर, जिला पदाधिकारी, दरभंगा श्री कौशल कुमार की अध्यक्षता में *मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना* को लेकर संबंधित अधिकारियों, विभिन्न बैंकों के समन्वयक तथा गैर वित्तीय कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ (कार्यालय कक्ष) में बैठक आयोजित की गई।
सर्वप्रथम जिलाधिकारी, दरभंगा द्वारा बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारीगण, बैंकिंग एवं गैर बैंकिंग शाखा, प्रबंधकों का स्वागत किया गया तथा बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की गई।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिया गया कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना बिहार सरकार की महिलाओं को स्वावलम्बन एवं रोजगार से जोड़ने वाली महत्वाकांक्षी पहल है, जिसमें प्रथम किश्त की राशि 10,000 (दस हजार) रूपये 26सितम्बर 2025 को लाभुक के खाते में अंतरित की गई है तथा शेष अतिरिक्त राशि का अंतरण उनके व्यवसाय के उत्थान को देखते हुए उनके खाते में हस्तांतरित करने का प्रावधान है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं द्वारा इन पैसों का इस्तेमाल स्वरोजगार के लिए ही किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि ऐसी सूचनाएँ प्राप्त हो रही है कि कतिपय माइक्रो फाइनेंस कम्पनियों के द्वारा इस योजना से आच्छादित लाभुकों के खातों से ऋण उगाही का प्रयास किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि यह राशि केवल महिला सदस्यों के व्यक्तिगत रोजगार हेतु प्रदान की गई है, इसलिए इसका लाभुकों द्वारा समुचित उपयोग होना आवश्यक है।
जिलाधिकारी ने माइक्रो फाइनेंस कम्पनी एवं बैंको को निर्देशित करते हुए कहा कि महिला रोजगार योजना के अन्तर्गत
जीविका दीदियों के खातों में सरकार द्वारा रूपये 10 हजार की राशि दी गई है/दी जा रही है। इन खातों के पैसों का इस्तेमाल पूर्व में दिये गये कोई भी ऋण खातों के समायोजन में न करें और न ही कोई वसूली प्रक्रिया में लाये। यदि ऋण खाता अनियमित है तो भी इस तरह को कोई समायोजन न करें।
उन्होंने कहा कि अगर किसी लाभुक के खाते से वसूली कर ली गई है तो उन पैसों को लाभुक के खातों में वापस किया जाए।
बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों से शपथ दिलायी गई तथा उन्हें अपने स्तर से मतदाताओं को जागरूक करने हेतु निदेश दिया गया,ताकि निर्वाचन में अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित हो सके।
जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों बैंकिंग एवं गैर बैंकिंग कम्पनी के प्रतिनिधिगण से अपेक्षा है कि उपरोक्त निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी, उप विकास आयुक्त स्वप्निल, वरीय उप समाहर्त्ता (बैंकिंग शाखा), अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला परियोजना प्रबंधक (जीविका), सभी बैंक समन्वयक तथा माइक्रो फाइनेंस कम्पनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।