उद्घाटनकर्ता अतिथि के रूप में दरभंगा के जिलाधिकारी होंगे…
चार दिनों तक चलनेवाले टूर्नामेंट में चार जिलों की टीमें करेंगी शिरकत….
#MNN@24X7 दरभंगा, आज से विश्वविद्यालय के मैदान में राज दरभंगा के राजकुमार शुभेश्वर सिंह की 79वीं जयंती के अवसर पर चार दिवसीय मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी देते हुए राजकुमार शुभेश्वर सिंह के दोनों पुत्र कुमार राजेश्वर सिंह एवं कुमार कपिलेश्वर सिंह ने आज खेल मैदान का व्यवस्था एवं निरक्षण करते हुए कहा कि उनके पिता राजकुमार शुभेश्वर सिंह खेलों के प्रति बहुत ही रुचि रखते थे और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हमेशा तत्पर रहते थे ।
जहां कुमार राजेश्वर सिंह ने कहा कि आज उनके मार्गदर्शन में बहुत ऐसे खिलाड़ी जो बुजुर्ग हो चुके हैं दरभंगा में देखे जा सकते हैं कि उनके बदौलत ही खेलों का उच्च कोटि का मुकाम हासिल किया है, उन्हें हर खेल खेलना पसंद था चाहे वह क्रिकेट या फुटबॉल या वॉलीबॉल, टेबल टेनिस अथवा बैडमिंटन ही क्यों ना हो सिर्फ वह खेलने के आदि ही नहीं बल्कि आर्थिक रूप से भी हर खिलाड़ी को आगे बढ़ने का प्रयास करते रहते थे, कुमार कपिलेश्वर सिंह ने कहा कि पिताजी का खेल के प्रति इतना रुझान ही हमें ऐसे आयोजन करने के लिए प्रेरित करता रहा है पिछले कई वर्षों से क्रिकेट का आयोजन किया गया और इस वर्ष फुटबॉल का आगाज किया जा रहा है।
कार्यक्रम स्थल का मुयायना करने पहुचे दरभंगा राज परिवार के दोनों कुमार के साथ साथ कई गणमान्य उपस्थित थे। ज्ञातव्य है कि राजकुमार शुभेश्वर सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में चार जिलों की टीमें भाग ले रही है जिसमें दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और बेगूसराय की टीम होंगी। राजकुमार शुभेश्वर सिंह की जयंती पर होने वाले कार्यक्रम में उद्घाटनकर्ता के रूप में दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन, मुख्य अतिथि के रूप में वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी, विशिष्ट अतिथि के रूप में दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्या डॉ० अल्का झा एवं सम्मानित अतिथि के रूप में प्रो० लालमोहन झा, डॉ रमन कुमार वर्मा एवं प्रो० हेमपती झा तथा विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनोद कुमार ओझा होंगे।
आज उद्घाटन के बाद पहला क्वार्टर फाइनल मैच दिन के 12:00 बजे से रामबाग रॉयल्स क्लब, दरभंगा और यूनाइटेड फुटबॉल क्लब, गर्री, दरभंगा के बीच और दूसरा मैच दिन के दोपहर 2:00 बजे से मिथिला फुटबॉल क्लब, हरिहरपुर, दरभंगा तथा शहीद लाल बहादुर, फुटबॉल, क्लब, समस्तीपुर के बीच होगा । फाइनल मुकाबला 23 तारीख रविवार को प्रातः 9:00 बजे होगा। फाइनल विजेता टीम को एक लाख एक हजार रु. तथा उपविजेता को इक्कावन हजार रु. की राशि दी जाएगी। बाक़ी अन्य खिलाड़ियों के लिए अगल से सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा।
राजकुमार शुभेश्वर सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में हर वर्ष अनेको कार्यक्रम होती आ रही है, जैसे रक्त दान शिविर,मुफ्त दवा वितरण, एम०के०एस०एम हॉस्पिटल के माध्यम से मुफ्त इलाज और खेल इत्यादि। राजकुमार शुभेश्वर सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 की अध्यक्षता महाराजा कामेश्वर सिंह चैरिटेबुल ट्रस्ट के ट्रस्टी कुमार राजेश्वर सिंह करेंगे। आयोजन स्थल पर राजकुमार शुभेश्वर सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट के सचिव अमन सिंह, अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार, अमरकांत झा,आशुतोष दत्ता, रमेशचंद्र झा, सत्यम सिंह, राजीव प्रकाश मधुकर, प्रियांशु झा एवं अन्य लोग उपस्थित थे।