#MNN24X7 दरभंगा 05 दिसम्बर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री शिव गोपाल मिश्र के निर्देश पर विभागीय अधिकारियों की बैठक एडीआर भवन में की गई।
13 दिसंबर 2025 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जुनैद आलम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी ने अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की।
सीजेएम ने कहा कि विभागों से संबंधित सुलह योग्य मामले जो न्यायालय में लंबित हैं,उनके पक्षकारों के साथ प्रि काउंसलिंग करें।
पक्षकारों को लोक अदालत के जरिए होने वाले लाभों को बतायें। एक ही दिन में मुकदमे के निष्पादन से पक्षकारों का उर्जा,पैसा और समय की बचत होगी।
सचिव ने कहा राष्ट्रीय लोक अदालत में बगैर नोटिस के आने वाले पक्षकारों के मामले भी निपटाये जाएंगे।
शर्त है कि मुकदमा सुलह योग्य होना चाहिए एवं मामले के सभी पक्षों को लोक अदालत के बेंच के समक्ष उपस्थित रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि किसी भी पक्षकार को कोई असुविधा न हो। उन्होंने सभी अधिकारियों को लोक अदालत में मौजूद रहने को कहा।
बैठक में डिवीजनल फारेस्ट ऑफिसर,श्रम अधीक्षक, मापतौल अधिकारी,विद्युत अधिकारी आदि मौजूद थे।
