#MNN24X7 दरभंगा, 02 दिसम्बर जिला विकास पदाधिकारी विद्युत सदस्य सह सचिव दरभंगा द्वारा बताया गया कि विद्युत संबंधित कार्य के लिए विद्युत पर्यवेक्षक को क्षमता प्रमाण-पत्र तथा तार कर्मी (वायर मैन) परमिट एवं विद्युत संवेदक को जिला स्तर पर लाईसेंस निर्गत किया जाना है।
गौरतलब है कि इच्छुक अभ्यर्थी जिला विकास शाखा, दरभंगा से आवेदन प्रपत्र प्राप्त कर अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2025 (04:00 बजे अपराह्न) तक अपना आवेदन जमा करेंगे।
विद्युत पर्यवेक्षक एवं तारकर्मी की मौखिक परीक्षा-18 दिसम्बर 2025 को 11:00 बजे पूर्वाह्न में होगी।
विद्युत पर्यवेक्षक एवं तारकर्मी की परीक्षा हेतु आवेदन पत्र एवं न्यूनतम अहर्त्ता संबंधित जानकारी जिला विकास शाखा,दरभंगा से प्राप्त कर सकते है तथा NIC के वेबसाईट darbhanga.nic.in से भी आवेदन पत्र डाउनलोड किया जा सकता है।
