छात्रों को विश्वविद्यालय, विभाग, पाठ्यक्रम, परीक्षा-पद्धति, पुस्तकालय, छात्रावास आदि की दी गई विस्तृत जानकारी।

#MNN24X7 दरभंगा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग में नव नामांकित 39 छात्र- छात्राओं का दीक्षारंभ (इंडक्शन) कार्यक्रम विभागाध्यक्ष डॉ कृष्णकान्त झा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें पूर्व अध्यक्ष डॉ घनश्याम महतो, वरीय प्राध्यापक डॉ आर एन चौरसिया, प्राध्यापिका डॉ ममता स्नेही एवं डॉ मोना शर्मा, चिकित्सक डॉ सुरेन्द्र कुमार, सहायिका मंजू अकेला, फूल कुमारी देवी, रामकुमार रमण, योगेन्द्र पासवान, शोधार्थी- सदानंद विश्वास, शम्पा नंदी, कल्पना प्रधान, रंजेश्वर झा एवं बालकृष्ण कुमार सिंह के साथ ही कुमकुम कुमारी, खुशबू कुमारी, गौतम कुमार झा, शंकर कुमार, मुकेश कुमार साह, रूपेश कुमार, लाल बाबू कुमार, अभिषेक कुमार, ज्योति कुमारी, अमीषा कुमारी, सुधीर कुमार राय, शिवानी कुमारी, उमेश कुमार, राम नरेश यादव, निशा कुमारी, पूजा कुमारी, खुशबू कुमारी तथा सुरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे। विभागाध्यक्ष डॉ कृष्णकांत झा ने छात्रों से कक्षा में नियमित रूप से अपनी उपस्थित सुनिश्चित करने का आह्वान करते हुए कहा कि वर्ग में उपस्थित होकर उन्हें पढ़ने यह अंतिम मौका है।

विषय प्रवेश करते हुए संयोजक डॉ आर एन चौरसिया ने छात्रों का हौसलाअफजाही करते हुए इंडक्शन कार्यक्रम के महत्व से अवगत कराया तथा विभागीय प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों, शोधार्थियों आदि का छात्रों से परिचय कराया, जबकि नामांकित छात्र-छात्राओं ने स्वयं अपना परिचय एवं जीवन-लक्ष्य बताया। डॉ चौरसिया ने छात्रों से केन्द्रीय पुस्तकालय का सदस्य बनने तथा यहां उपलब्ध सभी पुस्तकालयों का आधिकारिक सदुपयोग करने पर बल दिया। डॉ ममता स्नेही ने स्वागत करते हुए परीक्षा-पद्धति की जानकारी दी। वहीं डॉ मोना शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सिलेबस की जानकारी दी। अमित कुमार झा ने विभाग में केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली द्वारा विभाग में संचालित सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्सों की जानकारी दें। पूर्व छात्र जिग्नेश कुमार ने छात्रावास में नामांकन की प्रक्रिया बताया। संचालन करते हुए शोधार्थी सदानंद विश्वास ने नेट एवं जेआरएफ की तैयारी के टिप्स दिए। शोधार्थी कल्पना प्रधान ने सरस्वती सूक्त वाचन किया।