#MNN24X7 दरभंगा, 04 दिसम्बर, कौशल कुमार, जिलाधिकारी,दरभंगा की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में शोभन-एकमीघाट पथ से दरभंगा एम्स को संपर्कता प्रदान करने के लिए शोभन के समीप परिवर्तित किये जा रहे मार्ग रेखन (Alignment) से संबंधित बैठक आयोजित की गई।
पथ प्रमंडल दरभंगा अन्तर्गत एम्स दरभंगा तक 4 लेन पहुँच पथ (लम्बाई 01 कि०मी०) के निर्माण कार्य सहित शोभन-एकमीघाट पथ (कुल लंबाई 10.0 कि0मी0) के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य।
बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, दरभंगा,कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल दरभंगा,सहायक अभियंता, पथ अवर प्रमंडल सं0-1, दरभंगा,परामर्शी Arch-Aid Architects & Engineers Pvt. Ltd. के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कार्यपालक अभियंता,पथ प्रमंडल, दरभंगा ने बताया कि शोभन-एकमी घाट पथ से दरभंगा एम्स को संपर्कता प्रदान करने के लिए शोभन से एकमी घाट पथ को 2-लेन से 4-लेन में परिवर्तित करने के लिए विहित प्रक्रियाओं के अन्तर्गत निविदा की प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो चुकी है तथा संवेदक का चयन हो चुका है।
जिला पदाधिकारी ने भू-अर्जन पदाधिकारी, दरभंगा को भू-अर्जन कार्य में तेजी लाने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया।
वर्णित सड़क के शोभन चौक के पास लगभग 400 मीटर आरेखण (Alignment) को परिवर्तित किये जाने के संदर्भ में बताया गया है कि प्रस्तावित सड़क 4 लेन है तथा शोभन के पास एन.एच-27 से मिलती है जो पूर्व से 4 लेन सड़क है जिसमें सीधा 90° पर संपर्कता प्रदान करना तकनीकी रूप से एवं रोड सेफ्टी के दृष्टिकोण से उचित नहीं है तद्आलोक में सुरक्षा की दृष्टिकोण से Design Speed maintain रखने के लिए सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए लगभग 400 मीटर लम्बाई में पथ के एला ईन्मेंट को परिवर्तित किया गया है ताकि सुलभ, सुगम एवं सुरक्षित यातायात हो।
कार्यपालक अभियंता द्वारा यह भी बताया गया है कि उपरोक्त प्रस्तावित 4-लेने के अलावे शोभन से मकिया तक खिरोई नदी के पश्चिमी High Embankment पर भी सड़क निर्माण का कार्य प्रगति पर है तथा दोनों सड़क का जंक्शन प्वाईंट शोभन चौक ही पड़ता है,जहाँ एन0एच0-27 4-लेन पर HL RCC Bridge अवस्थित है। इस कारण से भी वहाँ तकनीकी रूप से शोभन चौक के जंक्शन को विकसित किया जाना तकनीकी रूप से उपयुक्त नहीं है।
कनेक्टिविटी और लाभ :- यह पथ एन0एच0-322 (एकमीघाट चौक) से प्रारंभ होकर एम्स दरभंगा होते हुए एन0एच0-27 शोभन तक जाती है। इस पथ के निर्माण हो जाने से समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर,मधुबनी, सहरसा, सुपौल, पुर्णिया इत्यादि जिले के आमजनों को एम्स तक पहुँचने के लिए सुगम संपर्कता स्थापित होगा तथा इसके निर्माण हो जाने से दरभंगा शहर के जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी।
कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमण्डल, दरभंगा द्वारा बताया गया कि प्रस्तावित एकमी-शोभन 4-लेन पथ पर प्रस्तावित एम्स के नजदीक लगभग 800 मीटर में एलिभेटेड सड़क बनाने की आवश्यकता है,ताकि भविष्य में एम्स के नजदीक सुगम यातायात बहाल रहे।
जिलाधिकारी द्वारा इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर विभाग को समर्पित करने के लिए कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया ।
