कई बार आयुक्त, महापौर, उपमहापौर से गुहार लगाने के बाद भी जलनिकासी की नहीं हुई व्यवस्था -सुरेंद्र प्रसाद सिंह।
भीषण जलजमाव के कारण लोग मुहल्ला में आने-जाने से कतराते हैं-माले।
#MNN24X7 समस्तीपुर, 16 अगस्त, नाला का गंदा पानी सड़क पर जमाव से परेशान शहर के वार्ड 34 के विवेक-विहार मुहल्ला निवासी 23 अगस्त को नगर निगम कार्यालय पर करेंगे हल्ला बोल प्रदर्शन। इस संबंध में विवेक-विहार मुहल्ला वासियों की एक बैठक के बाद मुहल्ला विकास समिति के सचिव सह भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने जिलाधिकारी, अनुमंडल अधिकारी, आयुक्त को स्मार पत्र सौंपकर आंदोलन की घोषणा की है।
माले नेता ने स्मार पत्र के माध्यम से कहा है कि विवेक-विहार मुहल्ला में नाला पर स्लैब काफी दूरी पर बनाया गया है। एक स्लैब से दूसरे का कहीं पर 22-25 फीट तो कहीं पर 40-50 फीट की दूरी है। इस वजह से नाले की सफाई असंभव है। मुहल्ले का नाला पूरी तरह कचरा, गंदगी से जाम है। जगह-जगह सड़क, नाला एवं स्लैब टूटा हुआ है। कई बार टूटा-जलमग्न स्लैब में कई गिरकर मरते-मरते बचे हैं। नाला से निकलकर गंदा पानी सड़क में पिछले तीन-चार महीने से जमा है। इस वजह से मुहल्लावासियों एवं राहगीरों का आना-जाना भी मुश्किल है। पार्षद, आयुक्त, महापौर एवं उपमहापौर से गुहार लगाना भी बेकार साबित हुआ है। अंततः मुहल्लावासियों ने भाकपा माले के सहयोग से 23 अगस्त को 11 बजे से नगर निगम कार्यालय का घेराव कर करेंगे हल्ला बोल प्रदर्शन। माले नेता ने शहर वासियों से भाग लेकर उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।