#MNN24X7 दरभंगा, 02 दिसम्बर, सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग दरभंगा आशीष प्रकाश अमन ने बताया गया कि समाज में दिव्यांगता एवं दिव्यांगजनों की समस्याओं के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्येश्य से प्रतिवर्ष 03 दिसम्बर को जिला स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष भी दिनांक 03 दिसम्बर, 2025 को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर राज्य में संचालित विशेष विद्यालयों में उक्त दिवस से संबंधित आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।

दिव्यांगजन दिवस से संबंधित निम्न बिन्दुओं का अनुपालन करेंगे।

इस अवसर पर 03 दिसम्बर से पूर्व एवं उक्त दिवस पर विशेष विद्यालयों के दिव्यांग छात्र/छात्राओं के बीच निम्न क्रियाकलापों एवं गतिविधियों का आयोजन किया जाए।

उक्त दिवस पर दोनों विशेष विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हो और बच्चों को विद्यालय के बाहर एक्स्ट्रा करिकुलर (पाठयेत्तर गतिविधियाँ) हेतु ले जाया जाए।

दिव्यांगजन दिवस के पूर्व ही खेल-कूद, चित्रकला, गायन, लेखन एवं वाद-विवाद इत्यादि पर प्रतियोगिता का आयोजना किया जाए।

आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर विजेताओं को चयनित कर 03 दिसम्बर,2025 को आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाए।

उक्त समारोह का आयोजन समाहरणालय परिसर, दरभंगा के प्रांगण में किया जायेगा।साथ ही साथ बैट्री चालित ट्राईसाईकिल का वितरण भी उक्त तिथि को किया जायेगा।