बिहार के राजधानी से लेकर पूरे बिहार में छात्राएं सुरक्षित नहीं – ओणम।
मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान युवाओं ने निकाला प्रतिरोध मार्च,दी गिरफ्तारी
#MNN24X7 दरभंगा 28 जनवरी मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान युवाओं ने सभी खाली पद पर स्थाई नौकरी, रोजगार,बढ़ती अपराधिक घटनाओं और छात्राओं के शोषण हत्या पर मुख्यमंत्री की चुप्पी के खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकाल कर मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने के लिए मिर्जापुर कार्यालय से इंकलाबी नौजवान सभा(आरवाईए) के कार्यकर्ताओं ने मार्च निकाला जो भोगेंद्र झा चौक पर पहुंच कर मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने के लिए रुका जहां पुलिस प्रशासन ने लोकतांत्रिक आंदोलन को दबाते हुए सभी नेतृत्वकारी युवाओं को गिरफ्तार कर विश्वविद्यालय थाना ले गई।
युवा नारा लगा रहे थे ‘समृद्धि यात्रा धोखा है’, समृद्धि यात्रा के नाम पर सरकारी खजानों की लूट नहीं चलेगी,पटना नीट छात्रा के बलात्कार और हत्या मामले में मुख्यमंत्री चुप्पी तोड़ो,पुलिस के सहारे युवा आंदोलन को दबाने की साजिश मुर्दाबाद आदि नारा लगा रहे थे।
आंदोलन के दौरान युवाओं ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री समृद्धि यात्रा पर पूरे बिहार का भ्रमण कर रहे है लेकिन मुख्यमंत्री के नाक के नीचे पटना में नीट की तैयारी की रही छात्रा के साथ दुष्कर्म और हत्या हो जा रही है लेकिन मुख्यमंत्री के कानों में जू नहीं रेंग रही है और उनकी चुप्पी शर्मनाक है।युवा नेताओं ने कहा कि पूरे राज्य में हर स्तर पर नौकरी की पद खाली है चाहे वो लाइब्रेरियन हो, विश्वविद्यालय में कर्मचारी का पद हो,हॉस्पिटल में डॉक्टर और नर्सिंग स्टॉप का पद हो सारे पद खाली है लेकिन सरकार नौकरी का न बोलने को तैयार नहीं है।युवाओं को बेरोजगार बनाकर मुख्यमंत्री सरकारी खजानों को लूटने के लिए बिहार घूम रहे है।अपराधिक घटनाएं चरम पर है बिहार में शासन प्रशासन गहरी नींद में सोई हुई है।लेकिन आंदोलन को दबाने के लिए पुलिस का इस्तेमाल बखूबी हो रहा है।युवा नेताओं ने कहा की सरकार की नींद खोलने के लिए आज ये हमारा आंदोलन झाकी है हम बिहार विधानसभा के सत्र के दौरान पूरे बिहार से युवाओं को एकजुट की विधानसभा का घेराव करेंगे और सरकार का युवा विरोधी चेहरे को बेनकाब करेंगे।
आंदोलन में आरवाईए राज्य उपाध्यक्ष संदीप कुमार चौधरी,जिला अध्यक्ष ओणम सिंह,महानगर अध्यक्ष दिलीप कुमार,महानगर सचिव इंद्रजीत कुमार विक्की,जिला सह सचिव कमरे आलम,जिला उपाध्यक्ष अमरजीत पासवान,अभिषेक कुमार,विशाल कुमार यादव,मुकेश कुमार सहित दर्जनों युवा शामिल थे।
