#MNN24X7 दरभंगा। सिमरी थाना क्षेत्र के बलहा–सबौल गांव में एक युवक पर अज्ञात लोगों द्वारा जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित की ओर से सिमरी थाना में लिखित आवेदन दिया गया है।

आवेदन के अनुसार, गांव निवासी महादेव यादव दिनांक 15 जनवरी 2026 को सुबह करीब 8 बजे अपने खेत से लौट रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार इसी दौरान अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें अकेला पाकर घेर लिया और चाकू से सिर पर हमला कर दिया। हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित का उपचार जारी है।स्थानीय लोगो की मानें तो मामला चुनावी रंजीश का भी हो सकता है।

पीड़ित ने अपने आवेदन में बताया है कि सभी आरोपियों को वह पहचानता है तथा हमलावरों द्वारा जान से मारने की नीयत से हमला किया गया।

पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है।