#MNN@24X7 दरभंगा स्वामी विवेकानंद मिशन स्कूल पथरा खिरमा दरभंगा के प्रांगण में 31वाॅ स्थापना दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें दूसरे दिन भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती के अवसर पर अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
विद्यालय के निर्देशक सह प्राचार्य के द्वारा सेवानिवृत प्रोफेसर श्याम नारायण राय, ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल के निर्देशक एवं पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के संरक्षक श्रीमान इशरत हुसैन जी डैफोडिल्स इंग्लिश स्कूल बाकरगंज के निर्देशक एच के श्रीवास्तव एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी, बल कुंज पब्लिक स्कूल के निर्देशक एवं संगठन के प्रवक्ता प्रोफेसर तरुण कुमार मंडल इत्यादि अतिथियों को पाग चादर से सम्मानित एवं स्वागत गान से अभिवादन किया गया।
उसके उपरांत राष्ट्रगान भजन कीर्तन गायन का कार्यक्रम किया गया। प्रथम दिन के क्षेत्रीय सांस्कृतिक नाटक इत्यादि कार्यक्रम में सम्मिलित छात्र-छात्राओं के बीच करीब 80 बच्चों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें आलोक कुमार, बिजेंद्र कुमार, आदित्य कुमार, रोशनी, प्रिंस, रूपांजलि, अनामिका आयुष, काव्या, श्रुति, राधिका इत्यादि छात्राओं ने भाग लिया।
इसके बाद विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य एवं विद्यालय के शैक्षणिक कार्य में सम्मिलित शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष फूलदेव यादव के द्वारा राष्ट्र गण के साथ धन्यवाद ज्ञापन किया गया।