#MNN24X7 दरभंगा, 16 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस 2025 के उपलक्ष्य में दरभंगा प्रेक्षागृह में एक भव्य औरआकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयोजन का उद्घाटन जिलाधिकारी दरभंगा कौशल कुमार, अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार, अपर समाहर्ता राजस्व मनोज कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, जिला भू अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्णानंद सदा, वरीय उप समाहर्ता पवन कुमार यादव ने संयुक्त रूप से कर कमलों से दीप प्रज्ज्वलित कर किये।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान से हुई, जिसके उपरांत स्थानीय विद्यालयों और सांस्कृतिक संस्थाओं द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं।सांस्कृतिक कार्यक्रमों को डीएम दरभंगा के फेसबुक पर (राजेश कुमार ) सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के द्वारा लाइव दिखाया गया।
नृत्य, नाटक, गीत और वाद्य संगीत की विविध प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और आज़ादी के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष को स्मरण करते हुए युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी की अपील की।
उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से नई पीढ़ी को देशभक्ति एवं कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर अनेक प्रशासनिक पदाधिकारी,शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। ऑडिटोरियम कलाकारों और दर्शकों से भरा हुआ था सभी दर्शक काफी अनुशासन प्रिय थे, बहुत ही शांतिपूर्ण और उत्साह के वातावरण में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम् गीत के साथ हुआ।सांस्कृतिक कार्यक्रम के जज की भूमिका में जिला भू अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद, सत्येंद्र प्रसाद उपनिदेशक जनसंपर्क और श्री पवन कुमार यादव वरीय उपसमाहर्ता थे।
जिला शिक्षा पदाधिकारी दरभंगा लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मॉनिटरिंग करते रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुल 19 टीमों ने भाग लिया जिसमें गणेश वंदना, स्वागत गीत, नृत्य, सामूहिक नृत्य , भगत सिंह नाटक आदि मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रामानंदन मिश्रा बालिका उच्च विद्यालय लहेरिया सराय शिव स्तुति की बहुत सुंदर ढंग से प्रस्तुत की गई ,जिसको दर्शकों ने तालिया की आवाज से काफी उत्साह वर्धन किया।
उल्लेखनीय है कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में कई विद्यालयों के छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें प्लस टू रामनंदन मिश्रा बालिका उच्च विद्यालय लहेरियासराय के प्रतिभागी ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं जेम्स इंग्लिश स्कूल दरभंगा के प्रतिभागी द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा किलकारी दरभंगा के प्रतिभागी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया*। प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों की टीम को आकर्षक सुंदर और भव्य कप प्रदान किया गया। पुरस्कार पाकर कलाकार काफी उत्साहित हुए। सभी कलाकारों का परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा।
कार्यक्रम का मंच संचालन श्री राम बुझावन यादव के द्वारा किया गया।