#MNN24X7 दरभंगा, 15 अगस्त 79 वा स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ऐतिहासिक नेहरू स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में मंगल पांडेय माननीय मंत्री स्वास्थ्य एवं विधि विभाग बिहार सह प्रभारी मंत्री दरभंगा जिला के करकमलों से ध्वजारोहण किया गया।

मुख्य समारोह में बी0एम0पी0 13-एक प्लाटुन,जिला सशस्त्र पुलिस (पुरुष)- एक प्लाटुन,जिला सशस्त्र पुलिस (महिला)- दो प्लाटुन,गृह रक्षा बटालियन-एक प्लाटून, एन०सी०सी०, दरभंगा (बालक एवं बालिका)-दो प्लाटुन,भारत स्काउट एवं गाईड-दो प्लाटुन,प्रथम परेड समादेशक प्र०अ०नि० (परिचारी)- प्रिया राज, प्रभारी उपस्कर शाखा, पुलिस केन्द्र, दरभंगा,द्वितीय परेड समादेशक प्र0अ0नि0 (परिचारी)-रूपक कुमार द्वारा परेड किया गया।

इस अवसर पर विधायक बेनीपुर विनय कुमार चौधरी, विधायक केवटी मुरारी मोहन झा, विधायक हायाघाट रामचंद्र प्रसाद, माननीय जिला परिषद अध्यक्षा सीता देवी, आयुक्त दरभंगा प्रमंडल दरभंगा कौशल किशोर, पुलिस उपमहानिरीक्षक श्रीमती स्वप्ना गौतम मेश्राम,जिलाधिकारी दरभंगा कौशल कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी, नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि मंच पर उपस्थित थे।
 
मंत्री महोदय ने जिलावासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज 79 वा स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर दरभंगा के सम्मानित स्वतंत्रता सेनानी, माननीय जनप्रतिनिधिगण, पदाधिकारीगण, मीडिया के प्रतिनिधिगण, जिला के सम्मानित नागरिकगण, भाईयों, बहनों तथा प्यारे बच्चों। सर्वप्रथम मैं आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ, साथ ही आप सभी को देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देता हूँ।

इस पावन अवसर पर हम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी, सभी स्वतंत्रता सेनानी एवं उन सभी वीर सपूतों का शत्-शत् नमन करते हैं, जिनकी कुर्बानी ने हमें स्वतंत्रता दिलायी। स्वतंत्रता संग्राम में मिथिलावासियों का योगदान भी उल्लेखनीय रहा है।

इस अवसर पर हमें यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं को दरभंगा जिला में शत्-प्रतिशत् सरजमीं पर उतारा जा रहा है।

दरभंगावासियों के लिए और सम्पूर्ण मिथिलावासियों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री जी का सपना था कि उत्तर बिहार में एम्स बने। माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा भूमि पूजन के उपरान्त एम्स निर्माण का कार्य तेजी से शुरू हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सेवा प्रदान की जा रही है। शत-प्रतिशत पूर्ण टीकाकरण के साथ ही कुपोषित बच्चों की संख्या शून्य करने का प्रयास युद्ध स्तर पर जारी है। परिवार कल्याण कार्यक्रम के क्षेत्र में जिले को प्रशंसनीय उपलब्धि प्राप्त हुई है।

ओ.पी.डी. एवं आई.पी.डी. में लगातार मरीजों की सुविधा में वृद्धि की जा रही है। जननी सुरक्षा योजना अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं का संस्थागत प्रसव कराया जा रहा है।
जननी बाल सुरक्षा योजनान्तर्गत प्रोत्साहन राशि 1,400 रूपये के अतिरिक्त प्रसव लाभार्थियों को एक जच्चा-बच्चा किट भी दिया जा रहा है, जिसमें सुधा घी, नमकिन दलिया, प्रोटीन वार, बेसन बरफी, खीर, खिचड़ी आदि सामग्री दी जाती है।
हमें यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में जिले में सम्पूर्ण टीकाकरण की उपलब्धि 95 प्रतिशत है।

परिवार कल्याण कार्यक्रम अन्तर्गत लाभार्थी को 02 हजार रूपये, उत्प्रेरक को 300 रूपये प्रोत्साहन राशि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिया जा रहा है। दरभंगा जिला में वर्तमान वित्तीय वर्ष में जून माह तक 1,123 महिला बन्ध्याकरण किया गया है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं का मुफ्त सेहत जाँच किया जा रहा है।
दरभंगा जिला के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, रेफरल अस्पतालों, अनुमण्डल अस्पतालों में नवजात शिशु देखभाल कक्ष संचालित है, जिसके अन्तर्गत पिछले वित्तीय वर्ष में 4,587 बीमार एवं कम बजन वाले शिशुओं का तुरंत उपचार किया गया है। मुख्यमंत्री बाल ह्दय योजना के तहत दरभंगा जिला में अबतक 55 हृदय में छेद वाले बच्चों का निःशुल्क सफल ईलाज किया गया।

जिला में 08 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 44 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 04 शहरी हेल्थ वेलनेश सेटर एवं 247 स्वास्थ्य उपकेन्द्र हेल्थ एण्ड बेलनेश सेन्टर के रूप में कार्यरत है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा वर्तमान में दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज, दरभंगा में शहरी हेल्थ एण्ड बेलनेश सेन्टर की स्थापना कर संचालन प्रारम्भ किया गया है।
हमें बताते हुए हर्ष हो रहा है कि जिला में पूर्व से चल रहे अनुमण्डलीय अस्पताल बेनीपुर के अतिरिक्त अनुमण्डलीय अस्पताल बिरौल का भवन निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

दरभंगा जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बहादुरपुर, अलीनगर एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, खाजासराय को कायाकल्प कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया है। जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बिरौल एवं बहादुरपुर को प्रसव कक्ष को लक्ष्य का प्रमाणीकरण प्राप्त है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 05 मुफ्त औषधि वाहन का संचालन विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में दवाओं की आपूर्ति के लिए किया जा रहा है। सभी अनुमण्डलीय, रेफरल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 250 प्रकार की ईडीएल दवा उपलब्ध है, जबकि हेल्थ एण्ड बेलनेश सेन्टर पर 150 प्रकार की ईडीएल दवा उपलब्ध है।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री -जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत दरभंगा जिला में अब तक 16 लाख 29 हजार से अधिक पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। इस योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 20 सरकारी (डी.एम.सी.एच सहित) एवं 30 निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध किया जा चुका है।

कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से कृषकों की आय में वृद्धि हुई है। इस योजना के तहत 01 लाख 87 हजार 624 किसानों को 20वीं किस्त प्रदान की गई है।

कृषि विभाग द्वारा अल्पवृष्टि/सुखाड़ को देखते हुए फसलों की सिंचाई डीजल पम्पसेट से करने के लिए 9 हजार 645 किसानों को डी.बी.टी. के माध्यम से 01 करोड़ 43 लाख 10 हजार 427 रूपये हस्तानांतरित किया गया है।
मोटा अनाज की गुणवत्ता एवं जलवायु के प्रति अनुकूलता को देखते हुए गेहूँ, मसूर, मूंग, धान, अरहर आदि फसलों के बीजों के साथ मोटे अनाज का भी वितरण किया जा रहा है।

कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत मौसम के अनुकूल खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को 75 प्रकार के कृषि यंत्रों का क्रय के लिए 30 से 80 प्रतिशत् अनुदान दिया जा रहा है।
दरभंगा जिला मखाना की खेती के लिए विश्व प्रसिद्ध है। उद्यान विभाग द्वारा चलाये जा रहे मखाना विकास योजना अन्तर्गत मखाना क्षेत्र विस्तार योजना चलाई जा रही है। इसमें प्रति हेक्टेयर लागत मूल्य 97 हजार रूपये है, जिस पर सहायता अनुदान 75 प्रतिशत राशि किसानों को दी जा रही है। किसानों को वांछित मात्रा एवं निर्धारित दर पर सभी रसायकनिक उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है।

राज्य सरकार द्वारा मशरूम की खेती को बढ़ावा देने के लिए भुमिहीन किसानों को मशरूम किट उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि मशरूम से महिलायें आत्मनिर्भर बन सके। इसके तहत किसानों को लागत का 90 प्रतिशत् तक का अनुदान दिया जा रहा है। दरभंगा जिला में 225 भूमिहीन किसानों को मशरूम की खेती के लिए लाभ प्रदान किया गया है।

शिक्षा विभाग द्वारा जिले में बिहार लोक सेवा आयोग, पटना के माध्यम से 04 हजार 617 अध्यापकों की नियुक्ति की गई है। उन्नयन बिहार कार्यक्रम के तहत 345 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास संचालित किया जा रहा है। छात्र-छात्राओं को कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान करने के जिले के 70 मध्य विद्यालयों में ICT Lab और 96 मध्यामिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास संचालित है। शिक्षा विभाग द्वारा जिले के 04 हजार से अधिक विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की पहचान कर उनके दिव्यांगता के अनुरूप सहाय्य एवं उपकरण उपलब्ध कराते हुए शिक्षा के मुख्य धारा में समावेशन किया गया है।

दरभंगा जिला में 24 कस्तुरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित है, जिसके तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बालिकाओं को आच्छादित किया गया है।

जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा के द्वारा बिहार से 12वीं उत्तीर्ण छात्र और छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 04 लाख रूपये तक का शिक्षा ऋण उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना के तहत जिले में करीब 10 हजार 848 आवेदकों के बीच कुल – 02 अरब 34 करोड़ 68 लाख 34 हजार 602 रूपये वितरित किया गया है।

मुख्यमंत्री निश्चय स्वंय सहायता भत्ता येजना के तहत 20 से 25 आयुवर्ग के 12वीं उत्तीर्ण बेरोजगार युवाओं एवं युवतियों को रोजगार तलाशने के लिए 01 हजार रूपये प्रतिमाह दो वर्षों के लिए दी जाती है। इस योजना के तहत 13 हजार 201 आवेदकों के बीच 17 करोड़ 40 लाख 85 हजार रूपये वितरित किया गया है।

कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 15 से 33 वर्ष के छात्रों को 10वीं पास होने पर बुनियादी कम्प्यूटर ज्ञान, हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा तथा संवाद कौशल के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दरभंगा जिला में 48 हजार से अधिक छात्रों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, मुस्लिम परित्यक्ता/तलाकशुदा महिला सहायता योजना, अल्पंख्यक बालक/बालिका छात्रावास योजना, मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री श्रम शक्ति कौशल विकास योजना, बिहार राज्य मदरसा सुदृढ़ीकरण योजना, बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजना एवं बिहार राज्य वक्फ विकास योजना चलायी जा रही है।

जिले के केवटी प्रखण्ड के असराहा में 560 आवासन क्षमता वाले अल्पसंख्यक समुदाय के लिए आवासीय विद्यालय का निर्माण किया गया है। हायाघाट प्रखण्ड के मानू परिसर में 200 शैय्या वाला बालक छात्रावास तथा मिल्लत कॉलेज, दरभंगा के पास 100 शैय्या वाला अल्पसंख्यक बालक एवं बालिका छात्रावास संचालित है।

पंचायती राज विभाग अन्तर्गत दरभंगा जिला में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना के तहत सभी 18 प्रखण्डों में प्रत्येक ग्राम पंचायत के प्रत्येक वार्ड में सोलर स्ट्रीट लाईट का अधिष्ठापन किया गया है।

पंचायती राज विभाग द्वारा 15वीं वित्त आयोग से ग्राम पंचायतों में 536 कुआँ का जीर्णोद्वार किया गया है। जगह-जगह यात्री शेड बनाया गया है। तालाब में जर्जर घाट का मरम्मति एवं जीर्णोद्वार किया गया है। 90 ग्राम पंचायतों में पुस्तकालय का निर्माण कराया गया है।

वर्तमान में दरभंगा जिला में 59 पंचायत सरकार भवन क्रियाशील है। इसके साथ ही 25 ग्राम पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण ग्राम पंचायत स्तर से, 115 ग्राम पंचायत में भवन निर्माण विभाग के द्वारा तथा 72 ग्राम पंचायत में स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन विभाग के द्वारा किया जा रहा है।

जीविका द्वारा ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा हैं। दरभंगा जिला में 42 हजार से अधिक स्वंय सहायता समूह गठित किया गया है, जिसमें 05 लाख से अधिक परिवार जुड़कर सशक्त हो रहे है। यह बताते हुए हर्ष हो रहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा को सशक्त बनाने के लिए जिले में जीविका दीदियों द्वारा 164 ग्राहक सेवा केन्द्र का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है।

डी.एम.सी.एच एवं बेनीपुर सदर अस्पताल में जीविका दीदियों द्वारा ‘‘दीदी की रसोई’’ संचालित है, जहाँ मरीजों, उनके परिजनों तथा चिकित्सकीय स्टाफ को गुणवत्तापूर्ण भोजन किफायती दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही दीदी की रसोई के माध्यम से बहादुरपुर के अनुसूचित जाति/जनजाति विद्यालय, केवटी के अल्पसंख्यक विद्यालय में विद्यार्थियों को तथा बी.एम.पी.-13 एवं पुलिस लाइन, बहादुरपुर में प्रशिक्षु सिपाहियों को उत्तम भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

बहादुरपुर प्रखण्ड में जीविका दीदीयों द्वारा ‘‘शिल्पग्राम उत्पादक कंपनी’’ संचालित की जा रही है, जिसमें दरभंगा जिले के साथ-साथ मधुबनी एवं मुजफ्फरपुर जिलों के 16 उत्पादक समूहों की 572 दीदी सम्मिलित है। दीदियों द्वारा मधुबनी पेंटिंग, सिक्की कला, पत्थर कठ्ठी, लहठी, मास्क एवं बाँस कला जैसे स्वदेशी हस्तशिल्प उत्पादों का निर्माण एवं बिक्रय की जा रही है।

जीविका दीदी द्वारा 10 लाख 96 हजार पौधारोपण वन विभाग एवं मनरेगा के सहयोग से किया गया है। दीन दयाल उपाध्यक्ष ग्रामीण कौशल योजना एवं ग्रामीण स्वरोजगर प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से 11 हजार से अधिक युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित किया गया है।

जीविका द्वारा जिला में अब तक सतत् जीविकोपार्जन योजना के तहत 07 हजार 135 लाभार्थियों को जोड़ा गया है।

मनरेगा के तहत 07 लाख से अधिक परिवारों को जॉब कार्ड निर्गत किया गया है। जिला में अबतक 45 लाख 75 हजार 830 मानव दिवसों का सृजन करते हुए 102 करोड़ 18 लाख रूपये की मजदूरी उनके बैंक खातों में दी गई है।
मनरेगा के तहत जॉब कार्ड धारक मजदूरों को उनकी आय में बढ़ोत्तरी के साधन मुहैय्या कराने के लिए उनकी निजी जमीन पर पशु शेड, खेत-पोखर निर्माण, वृक्षारोपण आदि के लिए योजनाएं ली गयी है।

ग्रामीण आबादी, विशेष कर बच्चों एवं युवाओं के लिए खेलकूद एवं व्यायाम की आधारभूत संरचना उपलब्ध कराने हेतु मनरेगा अन्तर्गत जिले में अबतक 119 खेल मैदान बनाया गया है।

जल-जीवन-हरियाली अभियान सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके अन्तर्गत 626 सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं को तथा 294 सार्वजनिक कुँओं को अतिक्रमण मुक्त कराए गए है। दरभंगा जिला में 790 सार्वजनिक तालाबों/पोखरों का, 459 सार्वजनिक आहरों/पईनों का तथा 924 सार्वजनिक कुँओं का जीर्णोद्वार किया गया है। 904 सार्वजनिक कुँओं के किनारे तथा 5,850 सार्वजनिक चापाकलों के किनारे सोख्ता का निर्माण कराया गया है। जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत 412 सरकारी भवनों में वर्षा जल संचयन का कार्य पूर्ण कराया गया है।

दरभंगा जिला में 505 एकड़ भूमि जैविक कृषि से तथा 594 एकड़ भूमि टकपन सिंचाई से आच्छादित है। हमें बताते हुए हर्ष हो रहा है कि दरभंगा जिला में 271 भवनों पर सौर ऊर्जा संस्थापित है।

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अन्तर्गत 308 ग्राम पंचायतों में प्रत्येक घर से कचरा उठाव कर अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाईयों तक पहुँचाया जा रहा है। ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत ग्राम पंचायतों के द्वारा अब तक 7000 किलोग्राम मिथिला जैविक खाद तैयार कर बिक्री की गई है।

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अन्तर्गत जिले में महादलित टोला/भूमिहीन परिवारों के लिए 189 समुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण कराया गया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण एवं आवास प्लस योजना अन्तर्गत (वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26) तक स्वीकृत लक्ष्य के विरूद्ध 28 हजार से अधिक परिवारों को प्रथम किस्त की राशि एवं 17 हजार से अधिक परिवारों को द्वितीय किस्त की राशि का भुगतान किया गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण अन्तर्गत (वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2021-22) तक दरभंगा जिला में स्वीकृत लक्ष्य के विरूद्ध 02 लाख 13 हजार 527 लाभुकों का आवास पूर्ण कराया गया है, जो कुल लक्ष्य के विरूद्ध 99.18 प्रतिशत है। शेष लाभुकों का आवास पूर्ण कराने के लिए सरकार एवं जिला प्रशासन कृत संकल्पित है।

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा वैसे गृह विहिन परिवारों, जिनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की सूची में शामिल नहीं है, वैसे योग्य परिवारों को आवास लाभ देने हेतु प्रति लाभुक 01 लाख 20 हजार की सहायता राशि तीन समान किस्तों में देने का प्रावधान किया गया है। इस योजना के अन्तर्गत दरभंगा जिला को प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध अबतक 4,656 लाभुकों का आवास पूर्ण कराया गया है।

जिला के वृद्ध, बेसहारा महिलाओं, दिव्यांगजनों को समाज कल्याण विभाग द्वारा निरंतर सहायता पहुँचाई जा रही है। स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर हमें बताते हुए खुशी हो रही है कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा समाज कल्याण विभाग के सभी छः सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में दी जा रही पेंशन की राशि में माह जून, 2025 से 400 रूपये से बढ़ाकर 1,100 रूपये प्रतिमाह करने का निर्णय लिया गया है।

दरभंगा जिला में जून एवं जुलाई माह में सभी 06 प्रकार पेंशन में 04 लाख 28 हजार से अधिक पेंशनधारियों को कुल – 95 करोड़ 25 लाख 50 हजार से अधिक राशि को डी.बी.टी. के माध्यम से उनके बैंक खाते में भेजा गया। सामाजिक सुरक्षा कोषांग, दरभंगा द्वारा 619 दिव्यांगों के बीच बैट्री चालित ट्राईसाईकिल वितरित किया गया है।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अन्तर्गत कन्या लाभुकों को जन्म से स्नातक तक की पढ़ाई पूरी करने तक लाभान्वित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अन्तर्गत दरभंगा जिला में वर्तमान वित्तीय वर्ष में 05 हजार 890 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया है।

समाज कल्याण विभाग द्वारा एफ.आर.एस. के माध्यम से टी.एच.आर. का वितरण किया जा रहा है। इसके तहत दरभंगा जिला ने 82 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की है और दरभंगा जिला राज्य में प्रथम स्थान पर है।
उद्योग विभाग द्वारा जिले में स्वरोजगार एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, बिहार लघु उद्यमी योजना, पी.एम. विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म एवं खाद्य उन्नयन योजना चलाए जा रहे है।

उद्योग विभाग द्वारा नवप्रवर्तन और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए जिला में ‘‘बिहार आइडिया फेस्टिवल, 2025’’ का आयोजन किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य जिलों से बिजनेस आइडिया को एकत्रित कर, नवाचार करने वाले स्टार्ट-अप संस्थानों की पहचान करना, उन्हें आवश्यक पूंजी प्रवाह कर, मार्गदर्शन कर, उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर मीडिया कवरेज उपलब्ध कराना है। यह पहल पूरे राज्य के साथ-साथ दरभंगा जिला में उद्यमिता के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने का मार्ग प्रशस्त करेंगी।

समाज सुधार एवं मद्यनिषेध अभियान के अन्तर्गत लोगों में निरंतर बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन एवं मद्यनिषेध के प्रति जागरूकता की जा रही है।

मुख्यमंत्री जी के कुशल मार्ग-दर्शन में दरभंगा जिला में महिला सशक्तिकरण, सड़कों/पुल-पुलियाँ का निर्माण और मरम्मति, आपदा प्रबंधन, आधारभूत संरचना, शिक्षा, स्वास्थ्य, जल-जीवन-हरियाली, कृषि कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य हुआ है।
दरभंगा जिला में शांति-व्यवस्था तथा अपराध नियंत्रण कार्यों में पुलिस प्रशासन सक्रिय है। इससे अपराधियों का मनोबल गिरा है, इसमें जन-सहयोग अपेक्षित है।
पथ निर्माण विभाग जिले में अनेक बड़ी सड़कों के निर्माण, चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। पथ प्रमण्डल, दरभंगा द्वारा दरभंगा एम्स को सम्पर्कता प्रदान करने के लिए एकमी घाट से शोभन तक 2लेन पथ को 4लेन में परिवर्तित करने लिए भू-अर्जन का कार्य किया जा रहा है। बहेड़ी बायपास पथ का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है, इसे जुलाई, 2026 तक पुरा किया जाएगा।
माननीय मुख्यमंत्री जी के दरभंगा जिला में प्रगति यात्रा के दौरान जिले में 09 योजनाओं की घोषणा कि जिसको, अल्पकाल में ही 04 फरवरी, 2025 को मंत्रीपरिषद् द्वारा स्वीकृति दी गई है।
प्रगति यात्रा के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत दिल्ली मोड़ स्थित बस अड्डे को 83 करोड़ 78 लाख की लागत से अंतर्राज्यी बस पड़ाव में विकसित करने की घोषणा की, जिसे नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा बुडको के माध्यम से निविदा का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
दरभंगा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत गंगासागर, हराही एवं दिग्गी तालाबों के कायाकल्प (त्मरनअमदंजपवद) के लिए 75 करोड़ 88 लाख 21 हजार से अधिक रुपये की योजना को स्वीकृति प्रदान की गई। कार्यकारी एजेंसी के रूप में राज्य सरकार के उपक्रम बुडको को नामित किया गया है।
जल जीवन हरियाली का प्रतीक तीन तालाबों के जीर्णोद्धार से पर्यटक क्षेत्र में काफी वृद्धि होगी, जिससे शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी। राज्य सरकार द्वारा दरभंगा में तेज गति से विकास की रेखा खींची जा रही है।
प्रगति यात्रा के दौरान कुशेश्वरस्थान का सौदर्यीकरण एवं विकास के लिए 44 करोड़ 03 लाख रुपये की स्वीकृति के साथ-साथ 23 करोड़ 19 लाख रूपये से अहिल्या स्थान का विकास एवं भू-अर्जन की स्वीकृति दी गई।
कुशेश्वरस्थान का सौदर्यीकरण हो जाने से मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को पूजा अर्जना, स्नान, ठहराव आदि में काफी सहूलियत होगी, जिससे इस क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा मिलेगा।
प्रगति यात्रा के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा मिथिला संस्कृति स्नातकोत्तर अध्ययन एवं शोध संस्थान दरभंगा के विभिन्न भवनों के निर्माण चाहर दीवारी निर्माण तथा परिसर के विकास के साथ-साथ संस्थान के पांडुलिपियों के संरक्षण हेतु कुल 56 करोड़ 80 लाख 56 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान पथ प्रमंडल बेनीपुर अंतर्गत आसमा पुल दरभंगा-कुशेश्वरस्थान पथ एसएच 56 से धबौलिया (कुशेश्वरस्थान फुलतोड़ा घाट पथ) तक बाईपास पथ कुल लंबाई लगभग 04 किलोमीटर के निर्माण कार्य हेतु 85 करोड़ 84 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई।
दरभंगा रेलवे स्टेशन से आमस दरभंगा एक्सप्रेसवे भाया दोनार चौक, कर्पूरी चौक एवं कर्पूरी चौक से एकमी चौक भाया लहेरियासराय चौक, लोहिया चौक तक अपग्रेडेशन/उन्नयन तथा एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण कार्य हेतु 18 अरब 68 करोड़ 87 लाख रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई।
बिहार सरकार के ये सभी आकांक्षी योजनाएं जन सरोकार के लिए काफी उपयोगी होगी। यह जिलेवासियों की आकांक्षा में शामिल था, नागरिक आवश्यकता की पूर्ति होगी।
जिले में पथों का निर्माण हो जाने से जन-सामान्य एवं पथ पथिक को अच्छी कनेक्टिविटी का लाभ प्राप्त होगा तथा एक जिले से दूसरे जिले की दूरी कम हो जायेगी तथा यातायात सुलभ एवं सुगम हो जायेगी।
इस अवसर पर माननीय मंत्री महोदय द्वारा देहदानी से संबंधित उनके परिजन श्री विनोद कुमार को प्रशस्ति पत्र दिया गया। नेत्र दानियों से संबंधित प्रशस्ति पत्र नेत्रदानियों के परिजन ललित कर्ण ,भगवती खेतान,राजेश जसराज पुरिया,रामसेवक राय,सूरज कनोडिया, मनोज शर्मा को प्रदान किया गया।
सड़क दुर्घटना में अच्छे मददगार के रूप में रंजीत कुमारशाह, अजीत कुमार, मो मंसूर रहमान सुनील कुमार मंडल, मो.इख्तयार, राकेश कुमार यादव को प्रशस्ति पत्र दिया गया।
माननीय मंत्री महोदय के द्वारा करदाताओं को प्रशस्ति पत्र डमी चेक पाग,चादर प्रदान कर सम्मानित किया गया जिनमें राज कर संयुक्त आयुक्त दरभंगा आंचल 1 के करदाता मैं सच बजाज प्रथम स्थान, कुमार कंस्ट्रक्शन द्वितीय स्थान एवं जेएम सेल्स तृतीय स्थान शामिल है। वहीं राज्य कर संयुक्त आयुक्त दरभंगा अंचल 2 राज कृष्णा मोटर्स एलएलपी प्रथम स्थान इलेक्ट्रिक द्वितीय स्थान एवं विक्की मोटर्स एलएलपी को तृतीय स्थान के लिए सम्मानित किया गया।

उत्कृष्ट कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया गया जिनमें प्रणवराज सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी दरभंगा, प्रवीण कुमार सिन्हा ,तुलसी कुमारी, रवि कुमार, तहसीन फातिमा, सुनील कुमार,राघव आनंद,ब्यूटी कुमारी, मो.शाह आलम, कुमारी पूजा, नीतीश कुमार, वरुण कुमार अंजनी कुमार है।