#MNN@24X7 दरभंगा, जिला पदाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन ने बताया कि दरभंगा जिला अंतर्गत बहेड़ी प्रखंड अंतर्गत दिव्यांगजन हेतु एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन पघाड़ी पंचायत के सामुदायिक भवन परिसर में दिव्यांगता प्रमाण पत्र/यूडीआईडी कार्ड बनाने हेतु 03 मार्च 2025 को आयोजित किया जाना है।

उल्लेखनीय है कि 01/04/2021 से ऑफ लाईन दिव्यांगता प्रमाण पत्र मान्य नहीं किए जाएंगे। 01/04/2021 के उपरान्त केवल ऑनलाइन सत्यापित दिव्यांगता प्रमाण पत्र मान्य है।

उन्होंने कहा कि असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं संबंधित प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के साथ बैठक कर शिविर को सफल बनाने हेतु उचित दिशा निर्देश देना सुनिश्चित करेंगे।

03 मार्च 2025 को पूर्वाह्न 10: 30बजे से अपराह्न 04: 30 बजे तक विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग एवं असैनिक शल्य चिकित्सक यूडीआईडी शिविर के नियंत्रित अधिकारी होंगे तथा योजनाबध्य तरीके से कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे।

प्रखंड विकास पदाधिकारी बहेड़ी शिविर की पूर्व सूचना सभी जनप्रतिनिधि यथा मुखियाजी,सरपंच वार्ड सदस्य, पंचायत समिति एवं विकास मित्र,पंचायत सचिव,आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका,आशा कार्यकर्ता को अपने स्तर से सूचित करने का आदेश देना सुनिश्चित करेंगे,जो अपने क्षेत्र के दिव्यांग लाभुक को शिविर स्थल के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

शिविर में निम्न प्रकार के काउंटर का निर्माण एवं संचालन किया जाएगा *जिनमें swavlamban पोर्टल पर पूर्व से पंजीकृत दिव्यांगों को नये प्रमाण पत्र बनवाना,जिन दिव्यांगों के पास पूर्व से प्रमाण पत्र है,उसे Online कराना तथा UDID Card बनाना,ऐसे आवेदक जिसके पास पूर्व से कोई प्रमाण पत्र नहीं है,उनके लिए विशेष काउन्टर पर प्रमाण पत्र बनवाना तथा UDID Card बनवाना शामिल है।

शिविर में पूर्व से निर्गत Offline दिव्यांगता प्रमाण पत्रों के सत्यापन प्रतिनुिक्त विशेषज्ञ डॉ. द्वारा किया जायेगा एवं उनके UDID Card निर्माण हेतु आवश्यक दस्तावेज यथा-दिव्यांगता प्रमाण पत्र, पहचान पत्र (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबूक की छायाप्रति), फोटो एवं उनकी विवरणी विहित प्रपत्र में दिव्यांगजनों से प्राप्त किये जायेंगे।*

संबंधित थानाध्यक्ष बहेड़ी शिविर स्थल पर विधि व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

शिविर से संबंधित जानकारी जिला कल्याण पदाधिकारी दरभंगा विकास मित्र को निर्देशित करेंगे एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस आंगनवाड़ी सेविका को निर्देशित करेंगे।

सिविल सर्जन दरभंगा अपने माध्यम से चिकित्सकों एवं डाटा इंट्री ऑपरेटर को 10:30 पूर्वाह्न तक निश्चित रूप से शिविर में प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे,साथ ही मनोचिकित्सक की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करेंगे।