दरभंगा, 21 अगस्त, 2025 :- आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर दरभंगा जिला के 10 विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाता को मोबाइल डिमॉन्स्ट्रेशन वैन के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। जिले के सभी 3329 मतदान केंद्रों पर जाकर के मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से मतदान देने की प्रक्रिया के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मतदाताओं को मतदान के दिन किसी प्रकार की कठिनाई ना हो इसके लिए जिला प्रशासन विशेष प्रशिक्षण दे रहा है।
“मोबाइल डिमॉन्स्ट्रेशन वैन” दरभंगा जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केंद्र के पोषक क्षेत्र में भ्रमण कर आम मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया,महत्व और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करेगी,सभी वैन पर एक मास्टर ट्रेनर, मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है।
स्थानीय मतदाता सीखेंगे एवं इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वोटर वेरीफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) वोट देने की प्रक्रिया उन्हें मिलेगा हैंड्स ऑन ट्रेंनिंग।
लोकतांत्रिक प्रक्रिया को पारदर्शी, सशक्त तथा लोकतंत्र को मजबूत करने तथा जन भागीदारी बढ़ाने की दिशा में यह है सार्थक पहल।
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वोटर वेरीफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल के माध्यम से पारदर्शी ढंग से वोट देने की प्रक्रिया समझेंगे।
वैन के माध्यम से ईवीएम और वीवीपैट के कार्यप्रणाली की जानकारी दी जाएगी,जिससे मतदाताओं में किसी भी प्रकार की भ्रांति न रहे।
गौरतलब है कि इससे मतदाताओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे मतदान के दिन निडर होकर अपने अधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।