जांच में सामने आईं 2 और शादियां।
#MNN24X7 मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। मुरादाबाद जेल से जमानत पर छूटे चोरी के आरोपी राजीव कुमार ने खुद को शिक्षक बताकर राजधानी लखनऊ के रहीमनगर में रहने वाली युवती से फेसबुक पर दोस्ती की। युवती को प्रेमजाल में फंसाकर राजीव तीसरी बार दूल्हा बना।तीसरी शादी के बाद लाखों रुपये ऐंठे और फिर दुल्हन की स्कूटी के लेकर गायब हो गया। पीड़िता ने की तो पड़ताल में पता चला कि राजीव दो शादियां पहले कर चुका और दोनों पत्नियों से उसके बच्चे भी हैं। पीड़िता की तहरीर पर महानगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़िता के मुताबिक साल 2022 में फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती राजीव कुमार से हुई थी। बातचीत शुरू हुई तो उसने बताया कि वह उत्तराखंड के काशीपुर मधुबन नगर का रहने वाला है।उसने बताया था कि कोविड में माता-पिता का देहांत हो चुका है,परिवार में कोई नहीं है, वह बीएड पास है और शिक्षक है। प्रेमजाल में फंसाकर राजीव ने 20 मई 2022 को अलीगंज आर्यसमाज मंदिर में शादी कर ली। फिर किराए पर मकान लेकर साथ रहा।फिर अपनी नौकरी छूटने और अन्य जरूरते बताकर रुपयों की मांग करता रहा। लाखों रुपये ऐंठ लिए। एक दिन कुछ काम से जाने की बात कहकर स्कूटी ली और फिर फरार हो गया। मोबाइल स्विच आफ कर दिया। दोबारा लौटा नहीं।
पड़ताल की तो पता चला कि उसने स्कूटी बेच कर रुपये हड़प लिए। इसके बाद मुरादाबाद बुद्ध विहार में जाकर रहने लगा। पड़ताल में पता चला कि उसकी दो शादियां पहले भी हो चुकी हैं। दोनों पत्नियों से बच्चे हैं।राजीव के खिलाफ मुरादाबाद के पाकबड़ा थाने में मार्च 2016 में धोखाधड़ी जालसाजी का मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद कटघर थाने में नवंबर 2019 में चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ। चोरी के मामले में जेल भी गया था। उसी मामले में जमानत पर छूटा था। राजीव से मुलाकात हुई और उससे विरोध किया तो वह धमकाने लगा। पीड़िता के मुताबिक इससे बाद से राजीव उन्हें और उनकी बहन के मोबाइल पर लगातार मैसेज व फोन कर धमकी दे रहा है।
थाना प्रभारी महानगर अखिलेश कुमार मिश्रा के मुताबिक पीड़िता रहीमनगर की रहने वाली है।लखीमपुर खीरी में नौकरी करती है।थाना ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी राजीव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश की जा रही है।