#MNN@24X7 दरभंगा, अलवर सांसद खेल उत्सव के तहत राजस्थान के अलवर शहर में आज टाइगर मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमे दरभंगा राज परिवार के युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह को अलवर के सांसद एवं पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ तीन दिवसीय खेल उत्सव में भाग लेने पहुंचे। अलवर सांसद खेल उत्सव में न केवल राजस्थान अपितु देश के विभिन्न राज्यों से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी एवं सेना के जवान भी शामिल थे।
अलवर सांसद खेल उत्सव का आरंभ दिनांक 7 फरवरी को क्रिकेट से किया गया वही 8 फरवरी को कई अन्य खेलों का आयोजन भी किया गया। 9 फरवरी को अलवर टाईगर मैराथन दौड़ आज प्रातः साथ बजे से इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित की गई । दरभंगा राज के कुमार कपिलेश्वर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मैराथन सुबह सात बजे से अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम से शुरुआत की गई जिसमें 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर एवं 5 किलोमीटर की प्रतियोगिता आयोजित की गयी। कुमार कपिलेश्वर सिंह 5 किलोमीटर तक राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ मैराथन दौड़ का हिस्सा बनकर धावकों का उत्साहवर्धन किया।
कुमार ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव जी को आभार जताते हुए कहा कि खेल का आयोजन सिर्फ मनोरंजन के लिए नही होता ऐसे खेलो से प्रतिभाएं निखर कर बाहर आती है। खेल से व्यक्तित्व का विकाश के साथ रचनात्मक मस्तिष्क का विकाश भी होता है। स्वस्थ शरीर के लिये स्वस्थ आहार के साथ खेल कूद भी होना चाहिए । जहां कुमार ने कहा कि मैराथन सिर्फ भाईचारा का प्रतीक ही नहीं बल्कि राष्ट्र की शक्ति का भी द्योतक है। उन्होंने इस खेल उत्सव में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाया ।
कुमार कपिलेश्वर ने कहा कि जहां राज दरभंगा भारत में विभिन्न प्रकार के खेलों और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन में अग्रणी रहा है वहीं उन्होंने कहा कि दरभंगा में भी आने वाले समय में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करेंगे ।