गरीबों को 72 हजार रूपये से कम का आय प्रमाण पत्र मिलने के बाद भाकपा-माले कार्यकर्ताओं का अनिश्चितकालीन घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन 10वें दिन समाप्त।
#MNN@24X7 पूसा, 17 जनवरी, भाकपा-माले कार्यकर्ताओं का पूसा अंचल कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन के 10वें दिन बथुआ पंचायत के गरीबों के हाथ में 72 हजार रूपये से कम का आय प्रमाण पत्र मिलने के बाद समाप्त हो गया। शेष बचे पंचायतों के गरीबों को भी 72 हजार रूपये से कम का आय प्रमाण पत्र देने का आश्वासन प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के द्वारा दिया गया है।
इसके बाद आंदोलन स्थल पर सभा आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने की।
आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि भाकपा-माले का आंदोलन रंग लाया है। 72 हजार रूपये से कम का आय प्रमाण पत्र मिलने पर गरीबों में खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद अंचलाधिकारी के द्वारा गरीबों को 72 हजार रूपये से कम का आय प्रमाण पत्र निर्गत किया गया है। पिछले 6 माह के अंदर प्रखंड मुख्यालय पर पांच बार प्रदर्शन किया गया, इसके बाद 8 जनवरी से अनिश्चितकालीन आंदोलन चल रहा था।
उन्होंने कहा कि 72 हजार रूपये से कम का आय प्रमाण पत्र मिलने पर अब गरीब-मजदूर भी सरकार द्वारा घोषित 2 लाख रुपये की सहायता राशि के लिए आवेदन कर पाएंगे। मौके पर जिला कमिटी सदस्य रौशन कुमार, महेश कुमार, प्रखंड कमिटी सदस्य रविन्द्र सिंह, दिनेश राय, अखिलेश सिंह, राजाराम सिंह, जितेन्द्र राय,भाग्यनारायण राय आदि मौजूद थे।